बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Cambridge Speech: 'राहुल गांधी लंदन में जाकर भारत के लिए जो शब्द बोल रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण'- रविशंकर प्रसाद - राहुल गांधी के कैम्ब्रिज भाषण पर सियासत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कैम्ब्रिज भाषण पर सियासत (Politics on Rahul Gandhi Cambridge Speech) गरमाई हुई है. इसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने उन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसी भारतवंशी का आदमी दूसरे देश में जाकर भारत को लेकर इस तरह का बयान देगा, दुर्भाग्यपूर्ण है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद

By

Published : Mar 4, 2023, 12:20 PM IST

सांसद रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर बयान

पटना: पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravi Shankar Prasad) ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता आजकल लंदन में हैं और वहां वो देश के लिए जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी लंदन में लगातार भारत की सभ्यता, संस्कार और लोकतंत्र को लेकर जो बात कर रहे हैं, वह हमें नहीं लगता कि कहीं से भी उचित है. वहीं वह लंदन में बैठकर चीन को सद्भावना का प्रतीक मान रहे हैं.

पढ़ें-Bihar Crime: पटना बवाल पर बोले रविशंकर- 'केंद्र का खाब देखने का ये मतलब नहीं कि बिहार डूबो दीजिए..'


राहुल को नहीं लोकतंत्र में विश्वास: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में ही राहुल गांधी को विश्वास नहीं है. आप समझ लीजिए कि उनकी मां, वह खुद, उनके पिता हो या उनके परिवार के लोग, सभी इसी लोकतंत्र से जीत कर जाते हैं और यहीं पर राजनीति करते हैं और दूसरे देश में जाकर भारत के बारे में तरह-तरह का बयान देते हैं. वहीं चीन को सद्भावना का प्रतीक मानते हैं. देश की जनता देख रही है कि किस तरह से राहुल गांधी दूसरे देश में जाकर अपने देश की तौहीन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा राहुल गांधी विदेश में जाकर बोल रहे हैं जब भारत में जी-20 की बैठक हो रही है और यहां कई देश के विदेश मंत्री पहुंचे हुए हैं.


राहुल का भाषण दुर्भाग्यपूर्ण: रविशंकर ने आगे कहा कि आप खुद देखिए कि इटली के प्रधानमंत्री यहां पर आए हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर क्या कुछ कहा है. पूरे विश्व के जो प्रमुख हैं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत कुछ कह रहे हैं, साथ ही भारत को आगे बढ़ने की बात कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की नीतियों के खिलाफ कह रहे हैं और चीन को सद्भावना वाला देश बता रहे हैं. राहुल गांधी जो विदेशों में जाकर कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है और उस समय में जब भारत में कई देशों के विदेश मंत्री पहुंचे हुए हैं. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी आने वाले हैं. ऐसे समय में उनका बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. देश की जनता देख रही है कि राहुल गांधी किस तरह से चुनाव हारने के बाद लंदन जाते हैं और वहां जाकर चीन को सद्भावना प्रतिक देश बताते हैं. पता नहीं इस तरह का बयान देकर वह क्या संदेश देना चाह रहे हैं.

"आप खुद देखिए कि इटली के प्रधानमंत्री यहां पर आए हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर क्या कुछ कहा है. पूरे विश्व के जो प्रमुख हैं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत कुछ कह रहे हैं, साथ ही भारत को आगे बढ़ने की बात कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की नीतियों के खिलाफ कह रहे हैं और चीन को सद्भावना वाला देश बता रहे हैं. राहुल गांधी जो विदेशों में जाकर कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है और उस समय में जब भारत में कई देशों के विदेश मंत्री पहुंचे हुए हैं. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी आने वाले हैं. ऐसे समय में उनका बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. देश की जनता देख रही है कि राहुल गांधी किस तरह से चुनाव हारने के बाद लंदन जाते हैं और वहां जाकर चीन को सद्भावना प्रतिक देश बताते हैं."- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details