पटनाः बिहार के पटना सिटी गुरुद्वारा (Patna City Gurudwara) में भी गुरु गोविंद सिंह जयंती को लेकर प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है. 29 दिसंबर को जयंती है, यहां भी बड़ी संख्या में देश-विदेश से मेहमान आ रहे हैं. इसी दौरान मंगलवार को 356वां प्रकाश पर्व को लेकर सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravi Shankar Prasad) तख्त श्री हरमंदिर हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने गुरु घर में मत्था टेक कर अपनी उपस्थिति दर्ज की. साथ ही प्रबंधक कमेटी की ओर से उन्हें सरोपा प्रदान किया गया. गुरु महाराज से जुड़े अवशेषों को दर्शन किया.
यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, इन दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बिहार पहुंच रहे विदेशी
पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा पहुंचे सांसद रविशंकर प्रसाद व अन्य. इस मौके पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा की धन्य हैं वो पटना साहिब, जिनकी धरती पर हमने जन्म लिया. क्योंकि गुरु महाराज ने इंसानियत और धर्म की रक्षा के खातिर अपने आप तथा चार पुत्र तक की कुर्बानी दे दी. ऐसे वीर सपूत को मेरा प्रणाम है. इनकी ख्याति आज के युवाओं तक पहुंचे. इसके लिए हमसे जो मदद होगा हम करने को तैयार हैं. बता दें कि 356वां प्रकाश पर्व को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है.
" प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने के लिए आया था. भगवान गुरुगोविंद सिंह को हृदय से प्रणाम. उनकी महान साधना, साहस और शहादत को अभिनंदन है 'तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर बिखे भव लयो', जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल'."- रविशंकर प्रसाद, सांसद
29 दिसंबर को प्रकाश पर्वः बिहार के पटना में शिख के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह (Guru Gobind Singh) के 356वां प्रकाश उत्सव (356th Prakash Utsav) को लेकर तैयारी तेज हो गई है. दूर-दराज से सिख श्रद्धालु पटना पहुंचने लगे हैं. गुरु हांड़ी साहेब में 25 दिसम्बर से कार्यक्रम चल रहा जो 30 दिसम्बर तक चलेगा. गौरतलब है कि 29 दिसंबर को गुरु महाराज का प्रकाश पर्व प्रवंधक कमिटी की ओर से मनाया जाएगा. प्रकाशपर्व की सफलता को लेकर प्रबंधक कमेटी और जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है.