रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद पटनाःबीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना के खुसरूपुर में महादलित परिवार के साथ हुई घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अब बताएं कि उनका राज कैसा है, वह कहते चलते हैं कि बिहार में सुशासन है, लेकिन यहां पर महादलित परिवार के साथ इतना बड़ा दुर्व्यवहार हुआ और उसके बावजूद अभी अब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं किया गया.
ये भी पढ़ेंःBihar urination Case: 'कोई भी गलत करेगा तो बचेगा नहीं..' दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटने पर सीएम नीतीश
"रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह गलत है और प्रशासन जानबूझ कर दबंग पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर कुछ भी कह दें, लेकिन सच्चाई यही है कि फिर से बिहार में हत्या, अपहरण , लूट और जबरदस्ती करने का दौर जारी है. नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं"- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद
'इंडिया गठबंधन का दूल्हा कौन होगा'? इंडिया गठबंधन को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि दूल्हा कौन है, अभी तक तय नहीं हो पाया है. इंडिया गठबंधन के दूल्हा बनने के लिए नीतीश कुमार बेताब नजर आते थे. अब क्या हुआ कांग्रेस कह रही है कि हमारा दूल्हा राहुल गांधी है. ममता बनर्जी खुद को प्रधानमंत्री पद के दावेदार बता रही हैं. आप समझ लीजिए कि इंडिया गठबंधन का दूल्हा कौन होगा वह अभी तक तय नहीं हुआ है.
'भाजपा सांसद ने जो कहा वो ठीक नहीं': साथ ही सदन में भाजपा सांसद के द्वारा जिस तरह से बसपा सांसद पर अपशब्द भाषा का प्रयोग किया, उस पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने कहा कि बसपा सांसद दानिश अली सदन की कार्रवाई जब चल रही थी तो उस समय दानिश अली भी कुछ बोल रहे थे. हैं. उन्होंने एक तरह से कहा कि किसी की प्रतिक्रिया पर ही कहीं न कहीं भाजपा सांसद ने अपनी बात कही है. हम भी सदन में मौजूद थे, लेकिन जो भी भाजपा के सांसद ने कहा है वह कहीं से भी ठीक नहीं है.
"इसे लेकर हमारी पार्टी कार्रवाई कर रही है. उन्हें नोटिस भी दिया गया है, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि जिस तरह से बसपा के सांसद सदन में सत्ता पक्ष के संसद के साथ व्यवहार करते हैं, वह भी कहीं से भी उचित नहीं है"-रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद