पटना: राजधानी पटना में तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) के उस बयान पर बिहार में घमासान मचा हुआ है, जिसमें उन्होंने एक तरीके से पीएफआई की आरएसएस से तुलना (Comparison between RSS and PFI) की थी. भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravi Shankar Prasad) ने राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की तुलना राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी संगठन पीएफआई से करना दुखद है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'सर तन से जुदा' की भाषा बोलने वालों से RSS की तुलना गलत- 'SSP को बर्खास्त करें नीतीश'
"पटना एसएसपी का बयान गैर जिम्मेदाराना है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना एक राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी संगठन पीएफआई से करना बेहद दुखद है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसा संगठन है, जो देशप्रेम, उच्च आदर्श और सर्वधर्म समभाव का प्रवर्तन करने में लगभग एक सदी से निष्ठापूर्वक लगा है. ऐसे में मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस मुख्यालय ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. जल्द ही उनके खिलाफ उचित और गंभीर एक्शन लिया जाए"-रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री