बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तांडव' वेब सीरीज पर बोले बीजेपी सांसद रवि किशन- 'किसी धर्म का मखौल उड़ाना ठीक नहीं'

पटना एयरपोर्ट बीजेपी सांसद सह अभिनेता रवि किशन पहुंचे. उन्होंने कहा कि इंडिगो मैनेजर के हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे. साथ ही 'तांडव' वेब सीरीज पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

Patna
सांसद रवि किशन

By

Published : Jan 18, 2021, 2:45 PM IST

पटना: गोरखपुर के बीजेपी सांसद सह अभिनेता रवि किशन आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता है. इंडिगो मैनेजर के हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे. साथ ही 'तांडव' वेब सीरीज पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

देखें वीडियो

इंडिगो मैनेजर हत्याकांड में हत्यारे जल्द होंगे गिरफ्त में
बीजेपी सांसद सह अभिनेता रवि किशन ने कहा कि इंडिगो मैनेजर हत्याकांड मामले में पुलिस तेजी से छानबीन कर रही है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

'ओटीटी प्लेटफार्म पर सभी की स्वतंत्रता है. कैसी भी सीरीज बनायें, लेकिन इसका मतलब किसी भी धर्म को लेकर कतई मखौल न उड़ाया जाय. इस वेब सीरीज में ऐसा किया गया है जो कि गलत है. हिन्दू देवी- देवताओं को लेकर इसमें जो कुछ दिखाया गया है वो कहीं से भी सही नहीं है. किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं है.'- रवि किशन, बीजेपी सांसद

पढे़ं:शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए किया नामांकन

तांडव वेब सीरीज पर दी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि इसमें कई हमारे मित्र भी है जो इससे जुड़े है. 600 से ज्यादा फिल्म हमने बनाया है. आज तक किसी भी धर्म को लेकर कभी भी कमेंट नहीं किया. कई फिल्म हमारा सिल्वर जुबली हुआ है, लेकिन पता नहीं लोग कैसे इस तरह का वेब सीरीज बना डालते हैं. निश्चित तौर पर ऐसा करने पर प्रतिबंध लगना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details