पटना: बिहार की सियासत में एनडीए लालू-राबड़ी के 15 सालों के कार्यकाल को जंगलराज के तौर पर पेश कर आरजेडी पर निशाना साध रही है. ऐसे में लालू यादव के सियासी विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव ने अपने माता-पिता लालू-राबड़ी के शासनकाल में हुई गलतियों के लिए माफी मांग कर विपक्ष के राजनीतिक चक्रव्यूह को तोड़ने की कोशिश की है.
चुनाव से पहले RJD ने मान ली हार, बिहार की जनता नहीं करेगी माफ- BJP - RJD ने मान लिया हार
बिहार विधानसभा चुनाव में लालू-राबड़ी के 15 साल बनाम नीतीश कुमार के 15 साल के बीच राजनीतिक बिसात बिछाई जाने लगी है. एनडीए लालू-राबड़ी के 15 सालों के कार्यकाल को जंगलराज के तौर पर पेश कर आरजेडी पर निशाना साध रही है.
'जनता को अभी भी वो दिन याद है'
तेजस्वी यादव के माफी मांगने के सवाल पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले ही आरजेडी ने हार मान लिया है. अब नेता प्रतिपक्ष लोगों से माफी मांगते नजर आ रहे है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता से ये लालू-राबड़ी के राज में हुई गलती के लिए जिस तरह माफी मांग रहे है. जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जनता को अभी भी वो दिन याद है, जब अपराध, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम पर था.
जनता नहीं कर सकती माफ
सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार ने राज्य की जनता को उस कष्ट से बाहर निकाला है. जनता जानती है कि किस तरह वो उस समय कष्ट झेलें है और किस तरह के खौफ के साए में लोगों ने जिंदगी जिया है. आज अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और बेखौफ होकर रात में भी घूमने की अगर आजादी लोगों को मिली है, तो इसका श्रेय एनडीए सरकार को जाता है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग कुछ भी कर ले राज्य की जनता उसे माफ नहीं कर सकती, क्योंकि जनता फिर से राज्य को उस माहौल में नहीं धकेलना चाहती है.