बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) से लैंड फॉर जॉब मामले में पहले सीबीआई ने पूछताछ की और आज दिल्ली में ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है. जिसको लेकर आरजेडी नेता और तमाम विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर है. विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. विपक्ष के इस आरोप को बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने बेबुनियाद बताया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Violence: यूपी में दंगाइयों का सिर कुचल दिया जाता है, नीतीश को योगी सरकार से सीखना चाहिए - बीजेपी
बीजेपी सांसद का विपक्ष पर हमला: बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव बीजेपी पर बेवजह इल्जाम लगा रहे हैं. कानून अपना काम कर रही है. जिसने गलती की है, उसे सजा भुगतना पड़ेगा और अगर आप निर्दोष हैं, तो आपको डर किस बात का. विपक्ष द्वारा सीबीआई ईडी का गलत इस्तेमाल करने पर बीजेपी नेता ने कहा कि पहले ये लोग शायद यह करते होंगे, इसीलिए उन्हें ऐसा लग रहा है. पटलीपुत्र सांसद ने कहा कि बीजेपी ऐसा कोई काम नहीं करती है, जिसमें कोई बेकसूर को सजा हो.
महागठबंधन में नहीं शामिल होंगे चिराग: चिराग पासवान और तेजस्वी यादव में बढ़ती नजदीकियां और उनके महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर राम कृपाल यादव ने कहा कि चिराग पासवान ने पहले ही महागठबंधन में शामिल होने से इंकार कर दिया है. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और उनके द्वारा विपक्षी एकता को एकजुट करने के मामले पर बीजेपी सांसद ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी दिल्ली गए थे. कांग्रेस ने मुश्किल से 2 मिनट का समय दिया था.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी दिल्ली गए थे. कांग्रेस ने मुश्किल से 2 मिनट का समय दिया था. मोदी की लहर के कारण कई राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्रीय पार्टी बन गई हैं. वैसे भी अभी प्रधानमंत्री के लिए कोई वेकेंसी नहीं है. देश की जनता ने ठान लिया है कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है."- रामकृपाल यादव, सांसद, पटलीपुत्र