भाजपा सांसद रामकृपाल यादव पटनाः BJP सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ramkripal Yadav) और सांसद मिथिलेश तिवारी राज्यपाल से मुलाकात की. ग्यारह सदस्य प्रतिनिधि मंडल लेकर राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. साफ-साफ कहा कि पटना जिला में किसानों की धान की खरीद की नहीं हो रही है. किसान पूरी तरह से परेशान है. बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र में कई ऐसे किसान हैं, जिनकी बंपर धान की खेती हुई है. सरकार उनके धान को खरीद नहीं रही है.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: सुशील मोदी का लालू पर निशाना, कहा-'भूरा बाल साफ करो' के मंत्र पर काम कर रही RJD
यूरिया की किल्लतः किसान पूरी तरह से परेशान हैं. इसी को देखते हुए आज ग्यारह सदस्य प्रतिनिधि मंडल राजभवन गए थे. राजभवन जाकर राज्यपाल को हमने ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि रबी मौसम में यूरिया की किल्लत है. किसान ज्यादा दाम देकर यूरिया खरीद रहे हैं. जबकि सरकार इसको लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रही है. सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार बिहार के कोटे का पूरा यूरिया सप्लाई कर रहा है. जबकि अफसरों के मिलीभगत से पूरे राज्य में यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है.
धान की खरीदारी नहींःराज्यपाल महोदय इन सब बातों को देखें और समाधान करें. किस तरह से बिहार के किसान को सरकार जानबूझकर परेशान कर रही है. निश्चित तौर पर बिहार में किसान परेशान हैं. एक तरफ धान की खरीदारी नहीं हो रही है तो दूसरी तरफ यूरिया की किल्लत है. सरकार में बैठे अधिकारी और मंत्री कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. सच्चाई यही है कि कालाबाजारी अगर हो रही है उसका दोषी वर्तमान सरकार है.
"अगर धान की खरीद किसानों से नहीं हो रही है तो जानबूझकर राज्य सरकार ऐसा कर रही है. राज्यपाल महोदय को इस को लेकर सरकार से कारण पूछना चाहिए. किसानों की शिकायत लेकर हम लोग आज पहुंचे हैं. उम्मीद है कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा."-रामकृपाल यादव, बीजेपी सांसद