बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले रामकृपाल- सुशांत, दिशा मामले में सबूतों को किया गया नष्ट, CBI जांच में पकड़े जाएंगे कई लोग - CBI जांच

रामकृपाल यादव ने कहा कि सुशांत मामले को बीजेपी चुनावी मुद्दा नहीं बना रही है. ना इस मुद्दे से बिहार विधानसभा चुनाव में लाभ लेने की कोई कोशिश कर रही है.

नई दिल्ली
नई दिल्ली

By

Published : Aug 21, 2020, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है और जांच भी शुरू कर चुकी है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. चाहे इस घटना के पीछे कितना बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो, वो बचने वाला नहीं है. सच्चाई जल्द सामने आएगी और सुशांत के मौत पर से पर्दा उठेगा.

'सीबीआई जांच में पकड़े जाएंगे सब'
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि सुशांत वाले घटना से पहले उनकी मैनेजर दिशा ने आत्महत्या की थी. सुशांत और दिशा का मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. किन लोगों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है. यह जल्द सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इन घटनाओं में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की गई है. महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस किसी बड़े आदमी को बचाना चाहती है. 60 दिन से ज्यादा हो गया था, लेकिन किसी खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं हुआ. अब सीबीआई जांच में सब पकड़े जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

एनडीए को बिहार चुनाव में होगा फायदा
रामकृपाल यादव ने कहा कि सुशांत मामले को बीजेपी चुनावी मुद्दा नहीं बना रही है. ना इस मुद्दे से बिहार विधानसभा चुनाव में लाभ लेने की कोई कोशिश कर रही है. देवेंद्र फडणवीस को बिहार का चुनाव प्रभारी बीजेपी ने बनाया है. इसपर सियासत नहीं होनी चाहिए. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. सफल मुख्यमंत्री रहे हैं. चुनावी रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं, उनके कारण एनडीए को बिहार चुनाव में फायदा होगा. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर देवेंद्र जी काम करेंगे.

चुनावी मुद्दा बना रही है बीजेपी
बता दें कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सुशांत मामले पर बीजेपी राजनीति कर रही है और इस को चुनावी मुद्दा बना रही है. इस मुद्दे से बिहार चुनाव में बीजेपी और जेडीयू लाभ देना चाहती है. इसी के लिए देवेंद्र फडणवीस को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details