नयी दिल्ली/पटना:पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और पाटलीपुत्र के बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने लोकसभा में शून्य काल में बिहार विधनसभा प्रकरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में विपक्ष द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने वाला कृत्य किया है.
पढ़ें:गया ग्लेडियेर्ट्स को 3 विकेट से हराया पटना पायलट्स, आज होंगे दो सेमीफाइनल मैच
सासंद ने कहा कि, " मेरे सार्वजनिक जीवन के 45 साल गुजर गए. लंबे समय से मैं राजनीतिक जीवन से जुड़ा हुआ हूं. मैंने आज तक किसी भी सदन में विपक्ष द्वारा ऐसा हरकत करते नहीं देखा है."
बिल का विरोध करने का सबका अधिकार
उन्होंने कहा कि सदन में विभिन्न पार्टी के लोग अपनी बात को रखते है. लोकतंत्र में बिल पर विरोध करने का सबका अधिकार है. बिल में कुछ है भी नहीं, केवल नाम का परिवर्तन किया जा रहा है. विपक्ष ने जिस तरह से हंगामा खड़ा करने का काम किया है उससे लोकतंत्र शर्मसार हुआ है.
पढ़ें:आज सभी जिला मुख्यालय पर होगा कांग्रेस का प्रदर्शन, ये होंगे मुद्दे
स्पीकर से की मांग, ऐसी घटना ना दोहराया जाए
उन्होंने कहा कि स्पीकर को 3 घंटे तक बंदी बना कर रखा गया. आसन पर हमला किया गया. विरोध करने का ये तरीका सही नहीं है. लोकतंत्र में सदन में किसी भी विषय पर वाद-विवाद और चर्चा होती है. ना कि सदन में हमला होता है. इस सदन के माध्यम से बिहार विधानसभा के स्पीकर से मांग करता हूं कि कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.