बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP सांसद रामकृपाल यादव ने लिया जलजमाव का जायजा, छोटे पंप लगाने पर जताई नाराजगी

सांसद रामकृपाल यादव ने फुलवारी शरीफ में जलजमाव का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता से बात की और स्थायी समाधान पर जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि छोटे पंप लगा कर खानापूर्ति नहीं करें, बल्कि बड़े पम्प लगाएं ताकि पानी का निकास अच्छे से हो.

रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव

By

Published : Jun 19, 2021, 6:32 PM IST

पटना: बरसात आने के साथ ही जिले के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या शुरू हो गई है. इस बार भी फुलवारी शरीफ समेत कई जगहों पर जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में स्थानीय बीजेपी सांसदरामकृपाल यादव(Ramkripal Yadav) ने फुलवारी-एम्स रोड पर हुई जल जमाव की स्थिति का जायजा लिया और इंजीनियरों से इसके समाधान को लेकर जरूरी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Reality Check: पटना में इस साल नहीं होगा जलजमाव, 3 घंटे में शहर से पानी निकालने की है पूरी तैयारी

सांसद ने जाना जलजमाव का कारण
इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने सांसद को बताया कि रोड के दोनों किनारे नालों का निर्माण सड़क के पानी को निकालने की क्षमता के अनुसार किया गया था. बसावटों की संख्या बढ़ती गयी और उसकी जल निकासी की व्यवस्था सड़क के किनारे बनी नालों में जुड़ती गई. अब स्थिति यह हो गयी कि तय क्षमता से अधिक पानी नालों में जा रहा है और भीषण जल जमाव हो रहा है. वहीं, एम्स के सामने एक गड्ढा था, जिसमें पानी जमा होता था और कलवर्ट से पानी पटना सोन मुख्य नहर में जाता था. विद्युत विभाग ने ट्रांसमिशन लाइन के लिए गड्ढे को भर दिया और सड़क निर्माण एजेंसी ने कलवर्ट को बंद कर दिया. जिसके कारण जल निकासी का मार्ग अवरुद्ध हो गया.

लोगों से बात करते रामकृपाल यादव

सांसद ने सरकार से की मांग
सांसद ने इस दौरान कहा कि अगर सरकारी या निजी निर्माण एजेंसियों द्वारा बंद किए गए विभिन्न वाटर बॉडीज और कलवर्ट को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाए तो जल जमाव की अधिकांश समस्या खत्म हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने हाल में ही सरकार से एम्स के पास सड़क पर सालों भर होने वाले जल जमाव की समस्या का जल्द समाधान करने का मसला उठाया है.

सांसद ने जताई नाराजगी
पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने इस दौरान नाले और पंप की स्थिति का भी जायजा लिया. हालांकि तत्काल राहत के लिए एजेंसी द्वारा जल निकासी के लिए छोटे पम्प लगाने पर वे भड़क गए. साथ चल रहे कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि छोटे पंप लगा कर खानापूर्ति नहीं करें, बल्कि बड़े पम्प लगाएं. उन्होंने ने रानीपुर के अल्वा कॉलोनी का भी दौरा किया.

नाले का निरीक्षण करते सांसद

ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई

डिप्टी सीएम के सामने उठाया था मुद्दा
आपको बताएं कि पिछले दिनों भी रामकृपाल ने अपने संसदीय क्षेत्र के कई इलाकों में जमजमाव का जायजा लिया था. साथ ही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में दानापुर से लेकर खगौल और फुलवारीशरीफ के इलाके में होने वाले जलजमाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इन इलाकों में जलनिकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण बड़ा क्षेत्र हर साल बरसात में डूब जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details