बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ESIC कोविड अस्पताल पहुंचे BJP सांसद रामकृपाल यादव, मेडिकल टीम के अधिकारियों के साथ की बैठक - PATNA LATEST NEWS

भाजपा सांसद रामकृपाल यादव बिहटा स्थित ESIC कोविड अस्पताल पहुंचे. इस दौरान भाजपा सांसद ने अस्पताल का निरक्षण किया और मेडिकल टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बीजेपी सांसद ने कोरोना वार्ड के मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.

PATNA
ESIC कोविड अस्पताल पहुंचे BJP सांसद रामकृपाल यादव

By

Published : May 16, 2021, 7:43 PM IST

Updated : May 16, 2021, 8:38 PM IST

पटना:पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादवने रविवार को बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ESIC मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अस्पताल में बने कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान भाजपा सांसदने मेडिकल टीम के अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

ये भी पढ़ें...पटनाः अगलगी पीड़ितों के मुआवजे को लेकर रामकृपाल यादव ने की SDM से बात

बैठक में कई लोग मौजूद
इस बैठक में सेना के मेडिकल कोर के डॉक्टर, ESIC कोविड अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ संजय कुमार, स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार के अलावा तमाम मेडिकल स्टाफ भी मौजूद थे. बता दें कि सेना के डॉक्टरों के द्वारा ESIC अस्पताल में वर्तमान में 100 बेडों पर कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है और आगे जिस तरह से स्थिति और मरीजों की संख्या बढ़ेगी, उसके अनुसार बेड की संख्या बढ़ाने की बात भी कही गई है.

ESIC कोविड अस्पताल पहुंचे BJP सांसद रामकृपाल यादव

ये भी पढ़ें...सांसद रामकृपाल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र में 14 एम्बुलेंस और 6 शव वाहन देने का लिया फैसला

'बिहटा के ESIC अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है. जिसको लेकर स्थिति का जायजा लेने और चल रहे इलाज को लेकर मेडिकल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई. जिसमें देश के सेना के अनुभवी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ अपना सहयोग कर रहे हैं और मरीजों का इलाज कर रहे हैं'.- रामकृपाल यादव, भाजपा सांसद

बिहटा ESIC कोविड अस्पताल

बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए दिया धन्यवाद
भाजपा सांसद ने सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार काफी बड़ी चुनौती है और हमारे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के सहयोग से इस चुनौती को भी पूरा किया जाएगा. भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है और बेहतर इलाज हो रहा है. सेना की तरफ से ब्रिगेडियर एवं कर्नल जैसे रैंक के डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है उनके सहयोग से सभी मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जाएंगे.

मेडिकल टीम के अधिकारियों के साथ बैठक

गौरतलब हो कि स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव कुछ दिन पूर्व अपने संसदीय क्षेत्र के लिए अपने सासंद निधि के तरफ से कई एंबुलेंस, शव वाहन के अलावा कई मेडिकल इक्विपमेंट उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. वहीं इसके बाद लगातार वह अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करने में भी लगे रहे.

ESIC कोविड अस्पताल पहुंचे BJP सांसद रामकृपाल यादव
Last Updated : May 16, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details