पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है. राजनीतिक गलियारों में भी हलचल काफी तेज हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश को जलाने वाली पार्टी है. कांग्रेस के समय में ही देश में बड़े-बड़े दंगे हुए हैं और आज कांग्रेस के नेता बीजेपी पर जो आरोप लगाते हैं. वह गलत है.
तेजस्वी का पूरा नहीं होगा सपना, विशेष जाति के लोगों को किया गया महागठबंधन से अलग: रामकृपाल यादव
पटना में सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने का जो सपना देख रहे हैं. वह सपना उनसे अकेले पूरा नहीं हो सकता.
तेजस्वी कितने बड़े दिल के नेता हैं वह सामने ही दिख गया है कि उन्होंने किस तरह से अपने महागठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा को अलग किया. इसके बाद जीतन राम मांझी को अलग किया. साथ ही मुकेश साहनी को भी अलग किया. जिस तरह से विशेष जाति के लोगों को महागठबंधन से उन्होंने अलग किया. राज्य की जनता सब कुछ जानती है और कहीं न कहीं राज्य की जनता इस बार उन्हें करारा जवाब देगी. तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने का जो सपना देख रहे हैं. वह सपना उनसे अकेले पूरा नहीं हो सकता. जनता सच्चाई जान चुकी है:रामकृपाल यादव, बीजेपी
- पहले फेज में 28 अक्टूबर को वोटिंग, 3 नवंबर को दूसरे, 7 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान
- 10 नवंबर को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी किया पूरा शेड्यूल
- इस बार मतदान का समय बढ़ाया गया, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे मतदान