बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज को याद कर रो पड़ीं सांसद रमा देवी, कहा- जल्द ही करने वाली थी मुलाकात - दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज का निधन

सुषमा स्वराज को याद करते हुए बीजेपी सांसद रमा देवी रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं उनसे जुड़ी रहूंगी. वो इस धरती छोड़कर गई हैं, लेकिन कहीं न कहीं अच्छे जगह रहेंगी.

बीजेपी सांसद रमा देवी

By

Published : Aug 7, 2019, 8:36 AM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेता और विधायकों ने अपना दुख व्यक्त किया है. शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति के साथ-साथ भारतीय महिलाओं के लिए सुषमा स्वराज एक बड़ी प्रेरणा थीं.

सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हुईं रमा देवी
सुषमा स्वराज को याद करते हुए बीजेपी सांसद रमा देवी रो पड़ीं. बिहार के शिवहर से सांसद रमा देवी ने कहा कि मैं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हूं. उनका प्रेम और प्यार हमेशा मेरे साथ था. जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं उनसे जुड़ी रहूंगी. वो इस को धरती छोड़कर गई हैं, लेकिन कहीं न कहीं अच्छी जगह रहेंगी.

सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हुईं रमा देवी

'सुषमा हमेशा दूसरों का कल्याण करती थीं'
रमा देवी ने कहा कि सुषमा स्वराज हमेशा दूसरों का कल्याण करती थीं, महिलाओं के प्रति उनकी श्रद्धा थी, उनका विश्वास था. वो हमेशा हम लोगों को शिक्षा देती रहती थीं. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही सुषमा स्वराज से मुलाकात करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया. सुषमा के साथ उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं.

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. देर रात उनके पार्थिव शरीर को जंतर-मंतर स्थित उनके आवास पर लाया गया. आज अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details