पटना : शुक्रवार को मसौढ़ी के चरमा और चपौर पंचायत में विकसित भारत संकल्प गारंटी रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया. रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजनाओं से सभी वर्गों के जीवन में हरियाली आएगी, क्योंकि पीएम मोदी चाय बेचने वाले गरीब के बेटे हैं.
पीएम की गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं : इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों की दर्द को समझते हैं. गरीब परिवार के लिए केंद्र में मोदी की सरकार ने सभी के जीवन में उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर गरीब जनता के बीच आपके द्वारा पर सरकारी अधिकारी पहुंचे हैं. गरीबों को लाभ दिलाने के लिए संकल्पित हैं. इसके अलावा किसानों के हितों में ड्रोन से खेती में खाद की लिक्विड के द्वारा ₹500 में एक एकड़ जमीन की खेती में छिड़काव, जीविका दीदी करें आपको उसके लिए प्रखंड कार्यालय में जाकर कृषि विभाग के अधिकारी को आवेदन पत्र देना होगा.