बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केजरीवाल पर रामकृपाल का तंज- 'जाएं और देखें, दिल्ली से अच्छे हाल में हैं बिहार के गांव' - किराड़ी विधानसभा क्षेत्र

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल झूठ की खेती करते हैं. दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ है.

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव

By

Published : Feb 4, 2020, 9:49 PM IST

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बीजेपी की ओर से जनसभा आयोजित की गई. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामकृपाल यादव मौजूद रहे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रामकृपाल यादव ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली का जो हाल है उससे बेहतर स्थिति बिहार के गांवों की है.

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल झूठ की खेती करते हैं. दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ है. उन्हें पता चल गया है कि जनता उन्हें अब मौका नहीं देगी इसलिए वह मुफ्त सुविधाओं का झुनझुना बांट रहे हैं. मौके पर रामकृपाल यादव ने बीजेपी की जीत का दावा भी किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

बहुमत से जीतेगी बीजेपी- रामकृपाल यादव
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की परफार्मेंस को लेकर रामकृपाल यादव ने कहा कि बीजेपी की जीत तय है. बीजेपी बहुमत से दिल्ली पर काबिज होगी. उन्होंने बताया कि बीते 10 दिनों के चुनाव प्रचार के दौरान वे जहां भी गए हैं उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जनता केजरीवाल सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार बजट में जल जीवन हरियाली पर रहेगा सरकार का फोकस, लुभावना होगा इस बार का बजट

'किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में नारकीय हालात'
दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र की दशा बताते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि यहां का जीवन नारकीय है. पता नहीं लोग यहां कैसे रह रहे हैं. इलाके में बुनियादी सुविधाएं तक लोगों को नसीब नहीं है. जो भी काम हुआ है वो बीजेपी के प्रत्याशी ने किया है. यहां की जनता निश्चित तौर पर बीजेपी को जिताएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details