नई दिल्ली/पटना:बीजेपी के राज्यसभा सांसद एवं संघ विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट केस (Rakesh Sinha Statement on Malegaon Blast Case) में गवाह ने जो खुलासा किया वो चौंकाने वाला है. कांग्रेस समेत सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए. भगवा आतंकवाद के नाम पर बीजेपी और संघ के नेताओं को गंदी राजनीति में फंसाने की कोशिश की गई थी. अब सब कुछ साफ हो गया है.
ये भी पढ़ें-मालेगांव धमाका : बयान से मुकरा गवाह, बोला- ATS ने योगी आदित्यनाथ का नाम लेने पर किया था मजबूर
बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा (BJP MP Rakesh Sinha) ने कहा कि 2008 में मालेगांव ब्लास्ट की घटना घटी. 2014 तक कोई साक्ष्य नहीं मिला था. ये घटना हो या फिर समझौता एक्सप्रेस मामला हो, सभी में निर्दोष हिंदुओं को फंसाने की कोशिश की गई. कांग्रेस के शासनकाल में निर्दोष हिंदुओं को भगवा आतंकवादी कहा गया. मालेगांव ब्लास्ट मामले में एटीएस कांग्रेस आलाकमान की कठपुतली के तौर पर काम कर रही थी.
''भगवा आतंकवाद जैसी बात करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील शिंदे, चिदंबरम समेत किसी भी अन्य नेताओं को कांग्रेस आलाकमान ने माफी मांगने के लिए कभी नहीं कहा और ना ही अपने शब्द वापस लेने को कहा, क्योंकि यह सब नेता कांग्रेस आलाकमान के इशारे पर ही बयानबाजी करते थे. यूपीए सरकार ने तथाकथित भगवा आतंकी मामलों में बीजेपी और आरएसएस नेताओं को घसीटने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी.''-राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद, बीजेपी