नई दिल्लीःबीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने भारत बंद को फ्लॉप करार दिया है. ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में उन्होंने कहा कि बंद से सामान्य जन-जीवन पर कोई असर नहीं पड़ा है, बल्कि जिन पार्टियों ने बंद बुलाया है उनके दफ्तर के बाहर जरूर दिख रहा है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि बंद रहने के कारण ऐसी पार्टियों के दफ्तर बंद हैं. राकेश सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सामने सभी दलों का बुरा हाल है. राजनीतिक पार्टियां ने अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए ये भारत बंद बुलाया है, जो कि पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ.
'बात-बात पर बंद बुलाना ठीक नहीं'
राकेश सिन्हा ने कहा कि जब स्थिति खराब हो या बड़ा संकट आये तब भारत बंद बुलाया जाता है. लेकिन वर्तमान की सियासी पार्टियां बात-बात पर भारत बंद का आह्वान करती है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारियों, आम लोगों और मजदूरों को होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां बंद के दौरान उपद्रवियों को बुलाकर हंगामा भी खड़ा करवाती हैं. राकेश सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन के और भी कई तरीके हैं, बार-बार बंद बुलाना ठीक नहीं है.