बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एम्बुलेंस विवाद पर राजीव प्रताप रूडी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राजनीतिक अपराधी से लड़ना बहुत मुश्किल - Saran Ambulance Controversy

पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि उनके (पप्पू यादव) ऊपर चुनावी शपथ पत्र में 32 आपराधिक मुकदमे हैं, लेकिन मेरे ऊपर एक भी मुकदमा नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

pappu yadav
pappu yadav

By

Published : May 18, 2021, 6:26 PM IST

नई दिल्ली:भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एम्बुलेंस मामले में खुद पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव पर निशाना साधा. रूडी ने कहा कि कॉलेज के समय से मैं राजनीति में हूं और मेरे ऊपर अब तक कोई संगीन आरोप नहीं है.

'राजनीति में मैं 30 साल से हूं. चार बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहा. अपने क्षेत्र की जनता की हर संभव मदद करता हूं. अपराधी अगर मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं बन जाता. पप्पू यादव के खिलाफ 31 आपराधिक मामले हैं, जिसमें हत्या, अपहरण सहित कई गंभीर मामले हैं. राजनीतिक अपराधी से लड़ना कठिन है. पप्पू यादव केंद्रीय गृह मंत्री केंद्रीय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री सभी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं. कहीं भी जाकर किसी भी चीज का निरीक्षण या जांच करने लगते हैं? क्या वह पुलिस हैं? उनको किसने ऐसा अधिकार दे दिया?': -राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

भाजपा सांसद ने कहा कि मैं बदनामी से नहीं डरता. लेकिन कोई भी व्यक्ति तथ्य के साथ अगर बात करे तो ठीक है. लेकिन किसी पर भी अनाप-शनाप, झूठा आरोप नहीं लगाना चाहिए. मैंने पप्पू यादव को गिरफ्तार नहीं कराया. मैं इतना बड़ा नहीं हूं कि मेरे कहने से गिरफ्तारी हो जाए. रुडी ने कहा कि पप्पू ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस मेरे घर पर लगा है. बताना चाहता हूं कि पटना में मेरा घर है. मैं यहीं रहता हूं. यह बहुत पुराना घर है और यहां कहीं एंबुलेंस नहीं है. सारण में जहां एम्बुलेंस खड़े थे. वह आधुनिक सामुदायिक केंद्र है. यहां कहीं चारदीवारी नहीं है. यह सरकार के नाम से पंजीकृत जमीन है. पिछले 10 वर्ष से एम्बुलेंस का काम कर रहा हूं. पूरे बिहार में सारण में सबसे अच्छा एम्बुलेंस नेटवर्क है. यह पूरी तरह से सरकारी है. मैं समन्वय करता हूं ताकि अच्छे तरीके से सेवा जारी रहे.

ये भी पढ़ें:सांसद फंड से खड़ी दर्जनों एंबुलेंस पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, पूछा- किसके निर्देश पर छिपाई गईं

'कोई ड्राइवर मेरे पास नहीं आया'
रूडी ने दावा किया कि वे 10 वर्षों से लोगों तक एम्बुलेंसपहुंचा रहे हैं. एम्बुलेंस पंचायतों में बांटी गई थीं. जो एम्बुलेंस खड़ी मिलीं उनमें से ज्यादातर की फिटनेस खत्म हो गई थी या किसी का बीमा नहीं था. उन्होंने कहा कि वे पहले ही डीएम को इस बाबत जानकारी दे चुके थे कि एम्बुलेंस का ड्राइवर नहीं है. इसके अलावा पप्पू यादव द्वारा ड्राइवर भेजे जाने को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि कोई ड्राइवर मेरे पास नहीं आया है.

'हुड़दंग मचाते हैं पप्पू यादव'
रुडी ने कहा कि सुनने में आया की पप्पू यादव का तबियत ठीक नहीं है. इसके बाद भी वह आरा जाते हैं और हुड़दंग मचाते हैं. उसके बाद सारण जाते हैं. वहां भी अफरा-तफरी का माहौल खड़ा कर देते हैं. अगर पप्पू सच में बीमार हैं तो मेरी संवेदनाएं उनके साथ है.

ये भी पढ़ें:एम्बुलेंस के दुरुपयोग मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा पत्र

बता दें पप्पू यादव फिलहाल जेल में हैं. 32 साल पुराने अपहरण के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना संकट में लोगों का एंबुलेंस नहीं मिल रहा है, जबकि राजीव प्रताप रूडी के सारण स्थित आवास पर कई सारी एंबुलेंस खड़ी है, जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया था की सांसद कोटे के खरीदी एंबुलेंस से बालू ढोई जा रही है. वीडियो भी उन्होंने जारी किया था. पप्पू ने जनसंसाधन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details