दरभंगा:बिहार में विधानसभा के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने दरभंगा के जाले विधानसभा से मकसूर अहमद उस्मानी को उम्मीदवार बनाया है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.
कांग्रेस में 'जिन्ना' के प्रसंशक को टिकट देना कोई नई बात नहीं-मनोज तिवारी - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा देश विरोधियों के साथ ही खड़ी रहती है, जो लोग जिन्ना का समर्थन करेंगे. उनका समर्थन कांग्रेस करती है, जो लोग अलगाववाद का समर्थन करते हैं. कांग्रेस उसके साथ खड़ी नजर आती है.
मकसूर अहमद उस्मानी कांग्रेस नेता हैं जो हमेशा जिन्ना का बड़ाई करते रहते हैं. जाले विधानसभा से उस्मानी को उम्मीदवार बनाने के बाद कांग्रेस के नेता भी विरोध करते नजर आ रहे हैं. वहीं, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा देश विरोधियों के साथ ही खड़ी रहती है, जो लोग जिन्ना का समर्थन करेंगे. उनका समर्थन कांग्रेस करती है, जो लोग अलगाववाद का समर्थन करते हैं. कांग्रेस उसके साथ खड़ी नजर आती है.
क्या कहते हैं बीजेपी?
मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस राम जन्मभूमि या रामसेतु के अस्तित्व पर भी सवाल करती है. उन्होंने कहा कि बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी लोगों ने कांग्रेस की भूमिका को देखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस के साथ जो लोग हैं निश्चित तौर पर जनता इस बार उन्हें भी धूल चटाएगी.