बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पटना: बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है, जिस तरह का दौर जारी है, इसका जिम्मेदार अगर कोई है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. जिस राज्य में पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं हो और जिस तरह राज्य में पत्रकार की खुलेआम हत्या हो जाए, आप समझ लीजिए कि कानून व्यवस्था का क्या हाल है.
पढ़ें-Araria Journalist Murder Case: अररिया पत्रकार हत्याकांड के चार आरोपी हिरासत में, SIT कई जिलों में कर रही छापेमारी
पत्रकार की हत्या पर सिग्रीवाल का बड़ा बयान: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि अररिया में जिस पत्रकार की हत्या हुई उसके भाई की हत्या हो गई थी और अररिया के वही पत्रकार सिर्फ चश्मदीद गवाह थे, जिनकी हत्या कल कर दी गई. प्रशासन से कई बार उन्होंने गुहार भी लगायी कि उन्हें सुरक्षा दिया जाए, लेकिन प्रशासन ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. आप समझ लीजिए कि बिहार में पुलिस प्रशासन भी क्या कर रही है.
"पुलिस को दारू और बालू खोजने से फुर्सत नहीं है तो वह किस तरह से अपराधियों पर नकेल कसेंगे. जो स्थिति अभी बन रही है जिस तरह से जंगलराज ने दस्तक दिया है उसको लेकर अगर कोई दोषी है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही जानबूझकर बिहार को ऐसी स्थिति में धकेलने का काम किया है."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी सांसद
'जंगलराज के खिलाफ सत्ता में आए और आज..': जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि जिस जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़कर नीतीश कुमार सत्ता में आए थे, आज उसी जंगलराज वालों के साथ वह हैं तो आप समझ लीजिए कि वह बिहार को किस स्थिति में ले जाना चाहते हैं. यह जनता भी देख रही है कि आखिर वह बिहार में कर क्या रहे हैं. बिहार की जनता नीतीश सरकार से ऊब चुकी है. सत्ता के संरक्षण में लगातार अपराधी मनमानी कर रहे हैं और सरकार चुप्पी साधे हुए है.
"नीतीश कुमार से जब अपराध को लेकर सवाल किया जाता है तो उनका चेहरा कैसा हो जाता है, यह देखने लायक होता है. हंसकर जवाब देते हैं. इसका मतलब साफ है कि जानबूझकर वह बिहारवासियों को इस तरह की स्थिति में रहने को मजबूर कर रहे हैं."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी सांसद
अररिया में पत्रकार की हत्या:बता दें कि शुक्रवार को पत्रकार विमल यादव की उनके घर में ही घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. विमल यादव अपने भाई गब्बू यादव की हत्या मामले में मुख्य गवाह थे. अपराधियों ने गवाही न देने की धमकी दी थी. पत्रकार की हत्या के बाद से बिहार की राजनीति में भूचाल मच गया है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कही थी ये बात: दरअसल 14 अगस्त को समस्तीपुर में पशु तस्करों ने दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद नीतीश कुमार से जब बढ़ते अपराध को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि बिहार में अपराध कहां है. बिहार में अपराध दूसरे राज्यों से कम है.