बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद का ममता बनर्जी पर तंज, अंत नजदीक देख ले रहीं हैं भगवान का नाम - BJP MP taunts Mamata Banerjee for visiting temple

बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का अब अंत समय आ गया है. अब उन्हें राम का नाम लेना ही होगा. उन्होंने कहा कि जो राम के नाम से चिढ़ते हैं, वो आज शिव की पूजा कर रहे हैं.

Janardan Sigriwal taunts Mamata Banerjee
Janardan Sigriwal taunts Mamata Banerjee

By

Published : Mar 10, 2021, 10:01 PM IST

पटना: पश्चिम बंगाल चुनाव नजदीक आते ही नेताओं द्वारा बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का अब अंत समय आ गया है. अब उन्हें राम का नाम लेना ही होगा. उन्होंने कहा कि जो राम के नाम से चिढ़ते हैं, वो आज शिव की पूजा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम हो, शिव हो या कृष्ण हो कहीं ना कहीं सभी को अपनी आस्था के अनुसार पूजा करनी ही होती है. ये वैसे लोगों में से हैं जो दिखावा करने के लिए ऐसा कर रहीं हैं.

यह भी पढ़ें:-SC कैटेगरी में शामिल नहीं करने पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- केंद्र की सरकारों ने निषादों के साथ किया छल

जनार्दन सिग्रीवाल ने कहा कि भारत की यह परंपरा रही है चाहे वह किसी भी मान्यता के हों अपने देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. लेकिन कुछ लोग जिस तरह दिखावा कर रहे हैं जनता उन चीजों को समझ रही है. इस बार लोगों ने मन बना लिया है और ममता बनर्जी जैसे दिखावा करने वाले लोगों का साथ बंगाल की जनता नहीं देगी.

यह भी पढ़ें:-सभी जिलों में खुलेगा मेगा स्किल सेंटर, 60 ITI केंद्रों में टाटा की सहयोग से शुरू होगी ट्रेनिंग

ममता बनर्जी को पूरी तरह से रिजेक्ट करेगी बंगाल की जनता
जनार्दन सिग्रीवाल ने दावा किया कि बंगाल की जनता इस बार ममता बनर्जी को पूरी तरह से रिजेक्ट करेगी और बंगाल में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. बता दें कि बिहार से भी बड़ी संख्या में भाजपा के नेता बंगाल चुनाव के दौरे पर जा रहे हैं और लगातार ममता बनर्जी को लेकर बयान बाजी कर रहे हैं. इस बार बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने ममता बनर्जी पर हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details