नयी दिल्लीःबिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का मुद्दा फिर से गर्मा गया है. जेडीयू ने केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी, जेडीयू के इस मांग पर हमालवर हो गई है. बीजेपी राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने जेडीयू पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के पास अपनी उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए कुछ भी नहीं है. अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए जेडीयू फिर से विशेष राज्य का मुद्दा उठा रही है.
'सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत'
बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता. उनका कहना है कि बिहार में निवेश करने कोई नहीं आना चाहता. प्रदेश में एक भी बड़ा उद्योग नहीं है. नीतीश सरकार को सिस्टम को मजबूत कर बिहार का विकास करना चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि विशेष राज्य का दर्जा किसी को नहीं मिल सकता. विकास के लिए जरूरी फंड मुहैया कराया जा रहा है उससे विकास कार्य करें. केंद्र सरकार हर संभव मदद करने को हमेशा तैयार है.