बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP सांसदों ने राजेंद्र प्रसाद की जयंती को देशभर में मेधा दिवस मनाने की उठाई मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर, सांसद आर के सिन्हा पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकत करेंगे. जहां पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को राष्ट्रीय मेधा दिवस के रूप में घोषित करने की अपील करेंगे.

बीजेपी सांसद

By

Published : Nov 16, 2019, 11:29 PM IST

पटनाःदेश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को राष्ट्रीय मेधा दिवस घोषित करने की मांग उठाई गई है. ये मांग डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति समिति की तरफ से की गई है. जिसका समर्थन बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर और सांसद आरके सिन्हा ने किया है. बीजेपी सांसदों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी मांग रखने की घोषणा की है.

बीजेपी सांसद डा. सीपी सठाकुर

मीडिया को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद की प्रतिभा को पूरा देश सलाम करता है. उनके जैसा विलक्षण प्रतिभा का धनी बहुत कम लोग हुए. बिहार पिछले 2 साल से 3 दिसंबर को राजेंद्र बाबू की जयंती के दिन मेधा दिवस का आयोजन करता है. ऐसे में हमारी मांग है कि पूरे देश में उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय मेधा दिवस के रूप में मनाया जाए. सीपी ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलकर अपनी मांग रखेंगे.

मीडिया को संबोधित करते बीजेपी सांसद

यह भी पढ़ेंः बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से लगा झटका, जमानत की अर्जी खारिज

संविधान निर्माण में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की बड़ी भूमिका
बीजेपी सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि डाक्टर राजेंद्र प्रसाद सिर्फ बिहार नहीं बल्कि पूरे देश के लिए सबसे सम्मानित लोगों में से हैं. राष्ट्र के प्रति उनके त्याग और स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका को भूला नहीं जा सकता है. वहीं, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गोपाल सिन्हा ने कहा कि संविधान निर्माता के तौर पर भीमराव अंबेडकर जाने जाते हैं. लेकिन इसमें बड़ी भूमिका देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की भी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details