बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले बीजेपी MLC - पंचायत का विकास जनप्रतिनिधियों के जरिए, पेंशन शुरू करवाने की मुहिम को बढ़ाएंगे आगे - पंचायत का विकास

नवनिर्वाचित बीजेपी एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत का विकास (Development of Panchayat) जनप्रतिनिधियों के जरिए किया जा रहा है. बिहार सरकार ने जनप्रतिनिधियों को बहुत से अधिकार दिए हैं लेकिन अभी भी उनकी बहुत सी जायज मांगे हैं. उसे सदन के पटल पर रखकर उन्हें दिलवाना है.

संतोष कुमार सिंह
संतोष कुमार सिंह

By

Published : Apr 12, 2022, 2:35 PM IST

पटनाः रोहतास कैमूर निकाय क्षेत्र से दूसरी बारएमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) जीते बीजेपी के संतोष कुमार सिंह (BJP MLC Santosh Kumar Singh) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पंचायत का असली स्वरूप एनडीए सरकार में ही बदला है. पंचायत का विकास जनप्रतिनिधियों के जरिए किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि जन प्रतिनिधि को वर्तमान सरकार ने बहुत अधिकार दिए हैं और उस अधिकार के कारण ही प्रतिनिधि अपने पंचायत में विकास के काम करवा रहे हैं.

पढ़ें-रोहतासः MLC चुनाव में दूसरी बार जीत का सेहरा NDA प्रत्याशी के सिर, बोले संतोष सिंह- अपनों ने ही रची थी हराने की साजिश

बिहार में पंचायत का सतत विकास: बीजेपी एमएलसी ने कहा कि बिहार में पंचायत का सतत विकास हो रहा है. चाहे वह नल जल योजना हो या नाली बनाने की योजना, सबको वर्तमान सरकार ने मूर्त रूप दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि गांव जब मजबूत होगा विकसित होगा. देश खुद ब खुद आगे बढ़ेगा. बिहार सरकार ने जन प्रतिनिधियों को बहुत से अधिकार दिए हैं. लेकिन अभी भी उनकी बहुत सी जायज मांगे हैं, जिसे सदन के पटल पर रखकर उन्हें दिलवाना है.

ये भी पढ़ेंःInside Story : बिहार MLC चुनाव में भीतरघात और बागियों ने बिगाड़ा सियासी दलों का खेल

'प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ाने का काम हमलोग मिलकर करेंगे. ऐसा पंचायत बनाएंगे जहां लोगों को सभी सुविधाएं मिलें. पंचायत प्रतिनिधि के मानदेय बढ़ाने और पेंशन लागू करने की मांग को हम प्राथमिकता से सदन में उठाएंगे. जिससे वे और शसक्त होंगे और पंचायत के विकास कार्यो को वो ठीक ढंग से कर पाएंगे'- संतोष कुमार सिंह, बीजेपी एमएलसी

देखें वीडियो

एनडीए विपक्षी दलों पर भारी: बता दें कि बिहार एमएलसी चुनाव के नतीजों में एनडीए विपक्षी दलों पर भारी पड़ा है. चुनाव नतीजों में 24 सीटों में एनडीए ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है. इसमें बीजेपी 7, उसकी सहयोगी जेडीयू 5 व रालोजपा एक सदस्य जीते हैं. आरजेडी को 6 सीटें मिलीं हैं. वहीं, कांग्रेस के एक प्रत्याशी को जीत मिली है. इसी जीत की खुशी में पटना बीजेपी ऑफिस में नवनिर्वाचित बीजेपी एमएलसी का स्वागत किया गया, जहां बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details