बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP एमएलसी का बड़ा बयान- अब सुशील मोदी को सौंप दें बिहार की गद्दी, केंद्र में सेवा दें नीतीश - Patna News

बीजेपी के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार चेहरा हैं. जहां तक एनडीए के नेता की बात है तो बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी ने ही कई बार कहा है कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा है.

संजय पासवान

By

Published : Sep 9, 2019, 4:09 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 8:59 PM IST

पटना:बिहार में एक तरफ जहां पोस्टर और चेहरे पर सियासत शुरू है. वहीं, सत्तारूढ़ दल एनडीए में तनाव देखने को मिल रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियां अभी से देखने को मिल रही हैं. एक तरफ जहां जेडीयू नीतीश कुमार पर दांव लगाना चाह रहा है, तो बीजेपी इस पर अभी चुप्पी साधे हुए है. इस बीच एनडीए के चेहरे को लेकर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने बड़ा बयान दिया है.

'नीतीश कुमार सुमो को दें मौका'
संजय पासवान ने कहा है कि,'नीतीश कुमार को अब केंद्र में सेवा देने पर विचार करना चाहिए और बिहार की गद्दी सुशील मोदी के हवाले कर देनी चाहिए.' संजय पासवान के इस बयान से जेडीयू खेमे में खलबली तय है. हालांकि, उन्होंने इसे अपना निजी दृष्टिकोण बताया है.

क्या बोले संजय पासवान

जेडीयू ने किया पलटवार
बीजेपी के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार चेहरा हैं. जहां तक एनडीए के नेता की बात है तो बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी ने ही कई बार कहा है कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा है. ऐसे में एमएलसी के बयान का कोई मतलब नहीं है.

बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स
बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का चेहरा कौन होगा इसकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, जेडीयू के तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ही इसबार भी एनडीए का चेहरा होंगे. जेडीयू ने तो इसको लेकर पोस्टर भी जारी कर दिया है. पार्टी की ओर से 1 सप्ताह के अंदर दो पोस्टर जारी किए गए हैं.

जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर

बैठक के बाद तय होगा एनडीए का चेहरा
जेडीयू के पहले पोस्टर पर बिहार में खूब हंगामा हुआ. जिसके बाद पार्टी ने नया एक और पोस्टर जारी किया. इस बीच पूर्व सांसद और बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान का बयान आने के बाद इस पर भी सियासत होना तय है. संजय पासवान ने साफ तौर पर कहा है कि चुनाव से पहले एनडीए की बैठक होगी. बैठक में ही आगे की रणनीति पर विचार होगा. अभी कुछ कहना सही नहीं है.

निखिल मंडल, जेडीयू प्रवक्ता

नए चेहरे के साथ-साथ नए दल की भी संभावना
संजय पासवान ने यह भी कहा है कि 2015 में बीजेपी-जेडीयू एकसाथ विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ी थी. यह स्थिति दोबारा भी हो सकती है. ऐसे में नया चेहरा क्या नया दल भी हो सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीट पर जीत मिली थी. अपार जीत के बाद विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीति आने वाले समय में ही पता चलेगी.

Last Updated : Sep 9, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details