पटना:पूरे राज्य में वाम दल की ओर से बिहार बंद का आयोजन किया गया है. इस बंद के विरोध में बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. उन्होंने एनआरसी और सीएए को देश हित में बताया. साथ ही उन्होंने बिहार बंद का आयोजन करने वालों को देशद्रोही बताया.
बिहार बंद के विरोध में सड़क पर उतरे संजय पासवान, NRC और CAA को देशहित में बताया
एमएलसी संजय पासवान ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हमारा यह बंद का विरोध करना विपक्ष के लिए चुनौती और चेतावनी है, वो जो समझे. हम अपनी बात कहने आए हैं. क्योंकि हमें लगता है कि हमारी जनता भ्रमित हो जाएगी.
बता दें कि बीजेपी एमएलसी संजय पासवान एनआरसी और सीएए के पक्ष में डाकबंगला चौराहा पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. इससे वहां पहले से बिहार बंद का आयोजन कर रहे जाप समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई. बाद में पुलिस ने संजय पासवान को वापस जाने को कहा. उनके जाने के बाद मामला शांत हुआ.
'विपक्ष के लिए चेतावनी'
बिहार बंद का विरोध कर रहे एमएलसी संजय पासवान ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हमरा यह बंद का विरोध करना विपक्ष के लिए चुनौती और चेतावनी है, वो जो समझे. हम अपनी बात कहने आए हैं. क्योंकि हमें लगता है कि हमारी जनता भ्रमित हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम उन शरणार्थियों के समर्थन में आए हैं जो भारत में शरण तलाश रहे हैं. हम देश के कानून के पक्ष में सड़क पर उतरे हैं.