पटना:बिहार विधानसभा चुनाव अगले साल होना है. लेकिन, चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल अभी से ही तेज हो गई है. एक ओर महागठबंधन में जहां अब तक कुछ तय नहीं है. तो वहीं, एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू ने नीतीश कुमार का नया स्लोगन पोस्टर जारी कर दिया. उसके बाद बीजेपी के एमएलसी ने नीतीश कुमार को दिल्ली जाने और बिहार को सुमो को सौंपने की नसीहत दे डाली.
जिसके बाद सुमो ने ट्वीट कर लिखा है कि,' नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के कप्तान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो ही एनडीए का चेहरा होंगे.' इस बयान पर फिर घमासान छिड़ गया. बीजेपी के सांसद सीपी ठाकुर ने इस ट्वीट पर कहा था कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही फैसला लेगा. यह कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है.
ट्वीट कर बताई मुलाकात की बात
इधार, गुरुवार को बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की. हालांकि, दोनों की ओर से इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया. लेकिन, अटकलें शुरू हो गई हैं. उनके इस मुलाकात से कई मायने निकाले जा रहे हैं. वैसे तो नेताओं के बीच शिष्टाचार मुलाकात होते रहते हैं. लेकिन जब इसे ट्वीट कर सार्वजनिक मंच पर लाया जाएगा तो सवाल खड़े होंगे ही.
गिरिराज ने भी दी थी सफाई
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संजय पासवान से मुलाकात पर कहा कि संजय पासवान जब दिल्ली आते हैं तो मिलते हैं. उन्होंने संजय पासवान को काफी पुराना और अच्छे मित्र बताया. उन्होंने कहा कि हमारी भेंट शिष्टाचार भेंट थी. जिसमें पार्टी के हालचाल और व्यक्तिगत हालचाल पर बातचीत हुई.