बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खटपट पर बीजेपी MLC संजय मयूख की सफाई- 'NDA में ऑल इज वेल' - Sanjay Mayukh

बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा जा रहा है. बीजेपी की ओर से सरकार के कामकाज पर भी सवाल खड़ा किया गया जा रहा है.

बीजेपी एमएलसी संजय मयूख का बयान NDA में ऑल इज वेल
बीजेपी एमएलसी संजय मयूख का बयान NDA में ऑल इज वेल

By

Published : Jun 10, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 3:28 PM IST

पटना: बिहार में एनडीए (NDA) में घटक दलों के बीच हो रहे खटपट पर बीजेपी के एमएलसी (BJP MLC) संजय मयूख (Sanjay Mayukh) ने कहा कि एनडीए में ऑल इज वेल है. सभी दलों के विचार अलग हो सकते हैं लेकिन सभी का मकसद बिहार (Bihar) का विकास है.

ये भी पढ़ें-डबल इंजन की सरकार के बाद भी बिहार को क्यों नहीं मिल रहा विशेष राज्य का दर्जा- RJD

NDA में सब कुछ अच्छा है!

'नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व पर सबको विश्वास है. बिहार की जनता को भी और बीजेपी, जदयू, हम के साथ वीआईपी पार्टी को भी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास पर सब की राय एक है.': संजय मयूख, एमएलसी, बीजेपी

ये भी पढ़ें-लालू की लीला क्या फिर लाएगी बिहार में सियासी बवंडर, जदयू-भाजपा की खटर-पटर से उठ रहे सवाल

सोशल मीडिया के जरिए आरोप-प्रत्यारोप
बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा जा रहा है. बीजेपी की ओर से सरकार के कामकाज पर भी सवाल खड़े किये गये, तो विशेष राज्य के दर्जे पर भी जिस प्रकार से जदयू की तरफ से मांग उठी, बीजेपी-जदयू के बीच स्थित असहज होने लगी थी.

उसपर भी जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के लगातार बयान ने सबकी मुश्किलें बढ़ा रखीं हैं. लेकिन इन सबके बाद भी बीजेपी एमएलसी का साफ कहना है एनडीए में सब कुछ ऑल इज वेल है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details