सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष पटना : बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन को सीधी चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार में दम है तो वो सेना का अपमान करने वालों पर कार्रवाई करके दिखाएं. महागठबंधन में जितने भी दल हैं, चाहे कांग्रेस हो, राष्ट्रीय जनता दल हो या चाहे वह जनता दल यूनाइटेड हो, सभी तुष्टीकरण की नीति अपनाकर एक विशेष वर्ग के लोगों का वोट को हासिल करना चाहते हैं. यही कारण है कि उनके नेता सेना पर भी बयान देने से नहीं हिचकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : BJP का CM नीतीश पर तंज- 'बिहार के सुपर सीएम हैं तेजस्वी यादव'.. JDU का पलटवार
''ये सब पार्टियां तो अब तुष्टीकरण पर उतर गईं हैं. तुष्टीकरण से देश नहीं चलता. जनता दल यूनाइटेड में हिम्मत है तो इन सब पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है? तुष्टीकरण की राजनीति अगर नीतीश कुमार नहीं कर रहे हैं तो कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि नीतीश कुमार जी को फुर्सत नहीं है नाटक करने से. बिहार में समाधान यात्रा के नाम पर हेलीकॉप्टर और जेट प्लेन से घूमने का काम कर रहे हैं और बिहार की जनता का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है.'' - सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष
नीतीश को 'सम्राट' की चुनौती: एमएलसी सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा कि ये लोग किस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे हैं. वह बिहार की जनता देख रही है. समय आने पर ऐसे लोगों का जवाब भी बिहार की जनता ठीक से देना जानती है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात गृह मंत्री अमित शाह से हुई है, मुख्यमंत्री ने यह बात स्वयं कही है, तो उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत बातचीत हुई है. इसमें कोई नई बात नहीं है. लेकिन जहां तक भारतीय जनता पार्टी के साथ आने की बात है तो अब कभी भी भारतीय जनता पार्टी ऐसे दल को अपने साथ नहीं लाएगी जो भाजपा के साथ धोखेबाजी करने का काम किया है.
'कभी नहीं होगा जेडीयू के साथ गठबंधन': आप लोग दिमाग से हटा लीजिए कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी जनता दल यूनाइटेड को अपने साथ नहीं ला सकती है. वहीं गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को जिस तरह धमकी दी गई है, इसको लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को धमकी दी गई है. वैसे जिन्होंने धमकी दिया उसकी गिरफ्तारी हो गई है. लेकिन कोई भी अगर केंद्र में मंत्री है, उनके सुरक्षा का ख्याल बिहार सरकार को रखना चाहिए. उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान है. कहीं न कहीं इन सब बातों का ध्यान भी प्रशासन को रखना चाहिए.