बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP MLC का बयान- 'जातिगत जनगणना अच्छे लोकतंत्र की पहचान नहीं' - sachidanand rai on caste census

बिहार विधानसभा में जातिगत जनगणना का प्रस्ताव पास होने के बाद बीजेपी खेमे में नाराजगी दिखाई पड़ रही है. बीजेपी विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कहा कि ये जातिगत जनगणना समाज को बांट देगी.

सच्चिदानंद राय
सच्चिदानंद राय

By

Published : Feb 27, 2020, 4:37 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में गुरुवार को सर्वसम्मति से जातिगत जनगणना का प्रस्ताव पारित हो गया. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि देश की सभी पार्टियां सभी दल मिलकर समाज को खंडित करने में लगे हुए हैं. यह जातिगत जनगणना भी उसका एक हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि इससे समाज के सभी तबके के लोगों को यह बताने की कोशिश की जाएगी कि वह किस धर्म के लोग हैं, किस जाति के लोग हैं और किस की कितनी आबादी है.

'जातिगत गनगणना देशहित में नहीं'
सचिदानंद राय ने कहा कि बिहार में होने वाले जातिगत जनगणना का उन्होंने विरोध किया. साथ ही यह भी कहा कि जब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक साथ मिलकर कोई प्रस्ताव लाकर पास कर देते हैं तो निश्चित तौर पर यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. बीजेपी विधान पार्षद ने कहा कि बिहार विधानसभा में ऐसा ही देखा जा रहा है और हमारी समझ में यह अच्छा नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

'देश को खंडित कर रही पार्टी'
सचिदानंद राय ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश में ही पार्टियां समोज को खंडित करने में लगी है तो बिहार इससे पीछे क्यों रहता. बता दें कि बिहार विधानसभा से जातिगत जनगणना पास होने के बाद से बीजेपी खेमे में नाराजगी देखी जा रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि ये जातिगत जनगणना से बिहार का भला कम और बंटवारा ज्यादा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details