पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी कर बिहार सरकार से मांग की है कि बिहार से बाहर लॉक डाउन में फंसे बिहारी मजदूरों को वापस बिहार लाया जाये. इसको लेकर सत्तापक्ष के तरफ से बयानबाजी शुरू हो गयी है, बीजेपी बिधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा है कि पहले तेजस्वी यादव बिहार आएं. दूर से बैठकर राजनीति ने करें. सरकार को उनकी सलाह की जरूरत नहीं है.
BJP की तेजस्वी को नसीहत- दूर से ढेला फेंक न करें बिहारी मजदूरों की चिंता, इसपर न हो राजनीति - lockdown
तेजस्वी यादव के जारी किये गये वीडियो पर बीजेपी नेता प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी एमएलसी का मानना है कि इस मुद्दे पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए.
बीजेपी नेता ने कहा कि बिहारी मजदूर जहां भी हैं, सभी जगह राज्य और केंद्र सरकार उनके लिए लगातार सहायता पहुंचा रही है. जितना हो रहा है उन लोगों के लिए वहां की सरकार भी कर रही है. दूसरे राज्यों में बिहार के लोगों को किसी भी प्रकार के समस्या होने पर तत्काल मदद पहुंचायी जा रही है.
दूर से ढेला न फेंके तेजस्वी- नवल किशोर
नवल किशोर यादव ने कहा कि दूर बैठकर तेजस्वी ढेला फेंक रहे हैं, उन्हें अब बिहारी मजदूर याद आने लगे हैं. जबकि सच्चाई क्या है जनता जान रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग लॉक डाउन में कहीं भी फंसे हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद लागातार मॉनिटरिंग कर उनका सहायता कर रहे हैं. सरकार को उनकी चिंता है. उन्होंने कहा कि इसपर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. कोरोना संक्रमण के समय नेताओं से भी हम अपील करते हैं कि वो राजनीति न कर अपने स्तर से लोगों को मदद करें.