बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'एक-दूसरे की आंखों में धूल झोंक रहे हैं लालू-नीतीश', बीजेपी MLC का तंज- इनसे विपक्षी एकता संभव नहीं - आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि नीतीश और लालू एक-दूसरे को धूल झोंकने में लगे हैं. पहले बिहार में जो सात दल मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाए हैं, उसे एक मंच पर लाएं. ऐसा कर लेंगे तब मान जाएंगे कि आप विपक्ष को एकजुट कर लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव
बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव

By

Published : Sep 26, 2022, 1:45 PM IST

पटना:बीजेपीविधान पार्षद नवल किशोर यादव (BJP MLC Nawal Kishor Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों एक-दूसरे को धूल झोंकने के चक्कर में हैं. वे लोग कभी भी विपक्षी एकता नहीं कर सकते. बिहार में महागठबंधन वाली सरकार पर बात करते हुए कहा कि कुल सात दलों ने मिलकर सरकार बनाई है. सीएम नीतीश कुमार अगर उन सारे दलों को एकजुट करने में कामयाब हो जाते हैं, तो हम समझ लेंगे कि कहीं ना कहीं विपक्षी एकजुटता को लेकर जो वह काम कर रहे हैं, वह सफल होने वाला है.

ये भी पढ़ें- हे भगवान, देश का अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हो.. RJD के मंत्री सुरेंद्र यादव ने की प्रार्थना

बीजेपी नेता ने किया नीतीश और लालू पर हमला: दरअसल बीजेपी नेता नवल किशोर यादव रविवार को विपक्षी पार्टी के हरियाणा में आयोजित महासम्मेलन और सीएम नीतीश और लालू यादव की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुलाकात पर कटाक्ष कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने इस तरह से विपक्षी नेताओं के गोलबंदी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि इस तरीके से इधर उधर जाने से विपक्ष एकजुट नहीं हो सकता है. बताया कि सीएम नीतीश और सोनिया गांधी में क्या बात हुई, क्या नहीं यह तो नहीं कह सकते है. लेकिन इतना जरूर है कि सोनिया गांधी ने इनदोनों को कोई भाव नहीं दिया है.

विपक्षी कभी एकजुट नहीं हो सकता:बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि बिहार में हुए गृहमंत्री अमित शाह के दौरे में जिस तरीके से इतनी बड़ी रैली हुई, जिससे सिर्फ भीड़ देखकर विरोधी पार्टी के लोगों के होश उड़ गए. सीमांचल में जदयू के लोगों ने रैली करने की बातें कही है लेकिन हम याद दिलाना चाहते हैं कि जब जनता दल यूनाइटेड ने गांधी मैदान में रैली किया था तो उस समय कितने लोग वहां पर पहुंचे थे? सीमांचल में जदयू की रैली पूरी तरह से फ्लॉप होने वाली है.

'लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों एक-दूसरे को धूल झोंकने के चक्कर में है. वे लोग कभी भी विपक्षी एकता नहीं कर सकते. महागठबंधन में जो सरकार बिहार में चल रही है उसके कुल सात दलों को मिलाकर एकत्रित कर लें तो हम मान जाएंगे कि वे विपक्षी नेताओं को एक कर पायेंगे.'- नवल किशोर यादव, एमएलसी, बीजेपी

ये भी पढ़ें-'देवेगोड़ा और गुजराल जैसा हश्र बनाने को आप तैयार बैठे हैं', नीतीश पर रविशंकर का पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details