पटना:शुक्रवार को बिहार विधानसभा में नियोजित शिक्षकों का मुद्दा गूंजा. शिक्षकों के हड़ताल को लेकर बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया. विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि राज्य की शिक्षा को अधिकारियों के हाथ में देकर सरकार ने कहीं न कहीं शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है.
नवल किशोर यादव ने शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार बार-बार नियोजित शिक्षक को लेकर बयान दे रही है. लेकिन, हड़ताल कैसे टूटे और शिक्षक नेताओं से बात कैसे हो इसपर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि होली से पहले शिक्षक नेताओं से बात कर हड़ताल को खत्म करवाएं.
मंत्री ने कहा राजनीति छोड़ वार्ता करें शिक्षक