पटनाःउप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी. इसको लेकर बीजेपी के विधान पार्षदनवल किशोर यादव (BJP MLC Naval Kishore Yadav) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि तेजस्वी यादव का माथा खराब हो गया है. वह दिल्ली आते जाते रहते हैं, क्या दिल्ली आने-जाने से ही उन्हें वोट मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके बाबूजी यानी लालू प्रसाद यादव को सोनिया गांधी ने तरजीह नहीं दी और वहां से उन्हें खदेड़ कर भगा दिया गया है.
ये भी पढे़ंःतेजस्वी का BJP को चैलेंज.. बिहार में एक सीट भी जीत जाए तो बड़ी बात होगी
नीतीश और लालू से नहीं मिलीं सोनिया गांधीः नवल किशोर यादव ने कहा कि इस बार जो सोनिया गांधी से नीतीश और लालू मिलने गए थे उनकी मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर मुलाकात हुई होती तो कोई ना कोई फोटो जरूर शेयर करते. ना कांग्रेस की तरफ से कोई फोटो शेयर किया गया है ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव ने कोई फोटो शेयर किया है, सिर्फ यह लोग वहां पर बैठे और चाय पीकर वहां से निकल गए. कुल मिलाकर उन्होंने साफ-साफ कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार को सोनिया ने खदेड़ दिया है और मुंह बनाकर नीतीश कुमार दिल्ली से पटना आए हैं.