बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बिहटा पहुंचे नवनिर्वाचित BJP एमएलसी जीवन कुमार, बाबा महादेव से लिया आशीर्वाद - बिहटा पहुंचे एमएलसी जीवन कुमार

बीजेपी की टिकट से बिहार के गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित एमएलसी जीवन कुमार अपनी जीत के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव परेव पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया, इसके बाद उन्होंने बिहटा के प्राचीन बिटेश्वरनाथ मंदिर में बाबा भोले की पूजा अर्चना की.

एमएलसी जीवन कुमार व अन्य
एमएलसी जीवन कुमार व अन्य

By

Published : Apr 10, 2023, 10:40 AM IST

बिहटा में पैतृक गांव पहुंचे एमएलसी जीवन कुमार

पटनाःगया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित एमएलसी जीवन कुमार जीतने के बाद पहली बार बिहटा पहुंचे, जहां बिहटा चौक पर स्थानीय लोगों ने गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बिटेश्वरनाथ मंदिर में बाबा भोले की पूजा अर्चना के बाद मंदिर में मौजूद गजराज (हाथी) की भी पूजा की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे. पूजा करने के बाद जब एमएलसी जीवन कुमार अपने पैतृक गांव पहुंचे तो गांव में अलग ही नजारा देखने को मिला. उनकी पत्नी पूर्व जिला परिषद उपअध्यक्ष ज्योति सोनी ने गांव के देवी स्थान मंदिर में अपने पति के जीत को लेकर पूजा की और पति की आरती भी उतारी.

ये भी पढ़ेंःBihar MLC Election 2023: गया में खिला 'कमल', BJP कैंडिडेट जीवन कुमार ने संजीव श्याम सिंह को दी शिकस्त

एमएलसी ने की पूजा अर्चना :इस मौके पर बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने बताया कि वो सनातन धर्म से तालुक रखते हैं, इस वजह से किसी भी कार्य को करने से पहले वो भगवान की पूजा अर्चना किया करते हैं. इसलिए गया निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के बाद जब हम अपने घर गांव आए हैं तो पहले भगवान के शरण में उनकी पूजा की और इसके बाद मैं अपने गांव जाऊंगा और बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद लूंगा.
जीवन कुमार ने ये कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या बिहार के क्षेत्रीय जो भी लीडर हैं, तमाम लोगों ने हम पर विश्वास किया और हमने उन्हें जीत का आश्वासन दिया था जिसे पूरा किया.

"हम लोग मिलजुलकर पार्टी को मजबूत करेंगे और पार्टी हित में कार्य करेंगे. जो गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र है उस पर 54 साल से किसी एक का कब्जा रहता था, इस बार हमने बिहार में सबसे ज्यादा मत से जीत हासिल कर उस रिकॉर्ड को तोड़ा है. अब मास्टरों के लिए हम उनके हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे साथ ही बिहार सरकार से भी टीचर के स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें सुधारने की सलाह देंगे"-जीवन कुमार, नवनिर्वाचितएमएलसी

गया से एमएलसी चुनाव जीतेःगौरतलब है कि बिहटा के परेव गांव निवासी सह समाजसेवी जीवन कुमार काफी लंबे समय से बीजेपी के कार्यकर्ता रह चुके हैं और बीजेपी ने इस बार इनको शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया से एमएलसी चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद शिक्षकों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया, वो लगभग तीन हजार से ज्यादा वोटों से विजयी हुए. जिसके बाद उन्होंने शिक्षक का शुक्रिया अदा किया साथ ही पार्टी का भी शुक्रिया अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details