विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी का बयान पटना: बिहार में सियासी दांव-पेच का खेल शुरू हो गया है. अब बीजेपी ने बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी के स्थान पर एमएलसी हरि सहनी पर दाव लगाया है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद हरि सहनी ने पार्टी के प्रति निष्ठा जताते हुए कहा कि यह जिम्मेवारी व्यक्तिगत रूप से हरि सहनी को नहीं पूरे मल्लाह समाज को मिला है. अपनी रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के सभी रोगों का इलाज बीजेपी की सरकार है.
ये भी पढ़ें : Bihar BJP ने खेला अति पिछड़ा कार्ड, सम्राट चौधरी की जगह हरि सहनी होंगे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष
हरि सहनी ने दी प्रतिक्रिया : बड़ी जिम्मेवारी मिलने के बाद हरि सहनी ने बातचीत में कहा कि आजादी के बाद पहली बार अति पिछड़ा के बेटा को, एक मल्लाह के बेटा को बड़ी जिम्मेवारी मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व के फैसले से मल्लाह समाज गौरवांवित महसूस कर रहा है और जितना गौरव होता है, उतना ही कर्तव्य निभाना भी पड़ता है. आगे क्या रणनीति रहेगी. इस पर हरि सहनी ने कहा जब गुजरात विकसित हो सकता है, तो हमारा बिहार क्यों नहीं.
"लोगों के मन में यह है कि पिछले 27 सालों से बीजेपी यहां है. फिर भी अभी तक अपने दम पर सरकार क्यों नहीं बनाई है. इसलिए निश्चित रूप से बिहार की सभी समस्याओं का एक निदान बीजेपी की सरकार है".- हरि सहनी, नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी
बाबा रामदेव का दिया उदाहरण : हरि सहनी ने कहा कि जैसा बाबा रामदेव कहते हैं सभी रोगों का इलाज योग है. उसी तरह यहां के लोगों को भी लगता है कि बिहार की समस्याओं का एकमात्र समाधान है, वह है बिहार में बीजेपी की सरकार. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज मोदी जी के साथ है. मोदी जी पिछड़ा समाज से आते हैं और पूरे विश्व में भारत का नाम कर रहे हैं तो 2024 में तो आ ही रहे हैं यह हम नहीं जनता कह रही है.