पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र का गुरुवार को पांचवा दिन काफी हंगामेदार रहा. इन सबके बीच बिहार विधान परिषद में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की. इसके लिए बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने सरकार से डिमांड की है. हालांकि, सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस पर चर्चा बाद में होगी.
ये भी पढ़ें-सहरसा के किसान बदल रहे अपनी तकदीर, गूगल के सहारे जैविक खेती से बनाई पहचान
'मैं भाग्यशाली हूं कि उनके लिए गुरुवार को विधान परिषद में भारत रत्न मिले. इसके लिए सरकार से गुजारिश किया हूं. मुझे विश्वास है कि बिहार सरकार इस पर जल्द विचार करेगी और कृष्ण बाबू को भारत रत्न मिले इसके लिए भारत सरकार से मांग करेगी.'-सच्चिदानंद राय, एमएलसी, बीजेपी
प्रथम मुख्यमंत्री कृष्ण सिंह को मिले भारत रत्न
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय कृष्ण सिंह को भारत रत्न मिले. इसके लिए बीजेपी के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने विधान परिषद में बजट चर्चा के दौरान डिमांड किया है. सच्चिदानंद राय ने कहा है कि कृष्ण सिंह को भारत रत्न मांगने की डिमांड नहीं होनी चाहिए थी. कृष्ण बाबू बाबू किसी एक व्यक्ति एक समाज के नहीं थे. बल्कि वह जन-जन के थे उन्हें भारत रत्न पहले ही मिल जानी चाहिए थी. अफसोस नहीं मिला.