बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के MLC पर भड़के बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय, बलियावी को बताया 'बुलडॉग'

बीजेपी नेता सच्चिदानंद ने कहा कि जिस तरह बुलडॉग को किसी के पीछे लगा दिया जाता है. उसी तरह जदयू के एमएलसी और प्रवक्ता किसी के पीछे लगकर बयानबाजी कर रहे हैं.

सच्चिदानंद राय, एमएलसी, बीजेपी

By

Published : Jun 24, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 5:57 PM IST

नयी दिल्ली: ट्रिपल तलाक पर जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के एक बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने बलियावी को बुल डॉग तक कह दिया है. उन्होंने कहा कि बलियावी जिस तरह के बयान दे रहें हैं वह गठबंधन धर्म के खिलाफ है. यह लोग बुलडॉग की तरह ही काम कर रहे हैं.

सच्चिदानंद ने कहा कि जिस तरह बुलडॉग को किसी के पीछे लगा दिया जाता है. उसी तरह जदयू के एमएलसी और प्रवक्ता किसी के पीछे लगकर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने इस बयान पर कहा कि बलियावी को अगर बुलडॉग शब्द बुरा लग रहा हो तो मैं अपने शब्द वापस ले लूंगा. लेकिन ये लोग बुलडॉग की तरह ही कर रहे हैं.

सच्चिदानंद राय, MLC, बीजेपी

गठबंधन पर पड़ सकता है असर
सच्चिदानंद ने कहा कि गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन पर असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि बलियावी जिस तरह मीडिया में आकर हिल-हिल कर बयान देते हैं, उससे लगता है कि उनपर बुरी आत्मा सवार हो गयी है.

'बलियावी की JDU में कोई औकात नहीं'
राय ने कहा कि बलियावी की जेडीयू में कोई औकात नहीं है. जिनके हाथ उनके उपर हैं उनके इशारे पर बलियावी बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू में सिर्फ एक आदमी की चलती है, वह हैं नीतीश कुमार. उन्होंने कहा कि लग रहा बलियावी उन्हीं के इशारे पर बयान दे रहे हैं.

गुलाम रसूल बलियावी ने क्या कहा था?
बता दें कि जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा था, कि जेडीयू कभी भी ट्रिपल तलाक बिल का संसद में समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वैसा बिल जो किसी धर्म को आहत करे उसका समर्थन जदयू नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत हुई तो संसद में इस बिल के खिलाफ में जेडीयू वोट करेगी. बलियावी ने कहा कि सरकार में अगर हिम्मत है तो बिना तलाक के पत्नी को लावारिस छोड़ने वालों के खिलाफ कोई कानून लाए.

Last Updated : Jun 24, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details