बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NRC पर एनडीए में घमासान, BJP का आरोप- JDU कर रही है राजनीति की दुकानदारी

बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल ने साफतौर से कहा कि जो इस देश का नहीं है उसी पर एनआरसी के तहत कार्रवाई की जाएगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 22, 2019, 2:16 PM IST

पटना:एनआरसी को लेकर पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है. एक तरफ बीजेपी इसे लेकर अपना कड़ा रूख अपनाए हुए है. वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद से बिहार की राजनीति और गरमा गई है. बीजेपी के कई नेताओं ने जेडीयू के रवैये पर आपत्ति भी दर्ज कर दी है.

'राजनीति की दुकानदारी'
किशनगंज से बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर की ट्वीट पर दो टूक जवाब दिया है. दिलीप जसवाल ने कहा कि देश में एनआरसी का विरोध करने वाले और उस विरोध का समर्थन करने वालों को भी देश में रहने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति की दुकानदारी के कारण देश की दुर्दशा हो रही है.

नेताओं के बयान

NRC के तहत हो कार्रवाई- BJP
बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल ने साफतौर से कहा कि जो इस देश का नहीं है उसी पर एनआरसी के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो नागरिक भारतीय नहीं है उसे देश की योजनाओं का लाभ क्यों मिले? इससे देश की जनता का हक मारी होता है.

JDU का पलटवार
वहीं, जेडीयू के नेताओं ने बीजेपी एमएलसी के बायान पर पलटवार किया है. जेडीयू एमएलसी और कोषाध्यक्ष रणवीर नंदन ने कहा है कि बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार में है. उसे जो ठीक लगे वह कर रही है. रणवीर नंदन ने कहा कि जब एनआरसी बिल सदन में रखा जाएगा तब हमारी पार्टी का स्टैंड सबके सामने होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details