बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BJP विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, सभी से की टीका लगवाने की अपील - बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. उन्होंने पटनासिटी के बौली मोड़ स्थित गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 6, 2021, 5:21 PM IST

पटना: बिहार पर एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, सरकार की ओर से लगातार कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रही है. इसी कड़ी में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव पटनासिटी के बौली मोड़ स्थित गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया.

ये भी पढ़ें-कोरोना के डर से सहमे लोग, 45 से अधिक उम्र के लोगों ने लगवाया टीका

'सभी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है और जो लोग भी 45 वर्ष से ऊपर के हैं वो लोग कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लें. कोरोना से डरें नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें.'- नंदकिशोर यादव, भाजपा विधायक

कोरोना को लेकर सरकार सजग
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जांच और वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ा दी गई है. वर्तमान समय में जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी सजग है और लोगों को वैक्सीन लेने के साथ ही सावधानियां भी बरतने की अपील कर रही है. जिससे कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details