पटनाः बिहार में डिप्टी सीएम के रूप में सुशील मोदी युग का अंत हो चुका है. अगला डिप्टी सीएम कौन होगा इस सवाल पर सबकी नजरें तारकिशोर प्रसाद पर टिक गईं हैं. बीजेपी सूत्रों की मानें तो तारकिशोर प्रसाद को डिप्टी सीएम पद की कमान सौंपी जा रही है. वह कटिहार सदर से लगातार चौथी बार विधायक चुने गए हैं. इस 2020 चुनाव उन्होंने आरजेडी के राम प्रकाश महतो को करीब 10 हजार वोटों से हराया है.
वहीं, इस संबंध में पूछे तारकिशोर प्रसाद सीधी तौर पर कुछ भी बोलने से बचते रहे. उन्होंने ने कहा कि मंत्रिमंडल का स्वरूप क्या होगा, इसपर पार्टी को फैसला लेना है.
सुशील मोदी ने दी बधाई
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तार किशोर प्रसाद को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !'
सुशील मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,'भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.'
बता दें कि एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कमार को नेता चुना गया. सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद बीजेपी ने उप मुख्यमंत्री के लिए तार किशोर प्रसाद के नाम पर मुहर लगाया है.
बीजेपी नेता सुशील मोदी(फाइल फोटो)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब अपनी गाड़ी में सुशील मोदी को लेकर राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात करने गए. तब सब कुछ स्पष्ट होने लगा और संकेत मिलने लगे कि बिहार में अब सुशील मोदी युग खत्म हो गया. बीजेपी पार्टी के अंदर दूसरी पंक्ति तैयार करना चाहती है. उसी क्रम में तारकिशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता और रेणु कुमारी को विधानमंडल दल का उपनेता चुना गया है
.