पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के दौरान 20 लाख करोड़ रुपये की राहत पैकेज की घोषणा की है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये राहत पैकेज उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की गई है. बिहार में बीजेपी कोटे के मंत्री ने केंद्र सरकार के घोषणा पर प्रसन्नता जताई है.
BJP कोटे के मंत्री बोले- प्रधानमंत्री के पैकेज से विकास को मिलेगी रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के दौरान देश के विकास के लिए 20 लाख करोड़ रुपये की पैकेज की घोषणा की है. जिसे बिहार में बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना की है.
प्रधानमंत्री के पैकेज से विकास के नए रास्ते खुलेंगे
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पैकेज देकर देश को तरक्की के राह पर लाने की कोशिश की है. मंगल पांडे ने कहा कि इस पैकेज से भारत आत्मनिर्भर बनेगा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोरोना काल में केंद्र सरकार के इस पैकेज से 130 करोड़ जनता के मन में उम्मीद जगी है. देश की अर्थव्यवस्था को फिर से गति मिलेगी.
'बिहार का भी होगा विकास'
इस पैकेज में प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत के अलावा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भी पूरा ध्यान दिया है. इस पैकेज से आम लोगों के अलावा आपदा के शिकार कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ-साथ कृषि सूक्ष्म अध्ययन बड़े उद्योगों के लिए संजीवनी का काम करेगा. बिहार सरकार के राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री के पैकेट से देश सशक्त होगा, देश तरक्की के राह पर बढ़ेगा. साथ ही साथ बिहार का भी विकास होगा.