बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी को लेकर बोले BJP विधायक, इस कानून में पुलिस की भूमिका खत्म करनी चाहिए

शराबबंदी को लेकर बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि सरकार को शराबबंदी कानून को लागू करने में पुलिस की भूमिका खत्म करनी चाहिए. इसके लिए एक्साइज विभाग के साथ एक अलग टीम तैयार करनी चाहिए.

BJP विधायक
BJP विधायक

By

Published : Feb 26, 2021, 2:22 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के सदस्य भी सवाल खड़ा करते रहे हैं. बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि सरकार को शराबबंदी कानून को लागू करने में पुलिस की भूमिका खत्म करनी चाहिए. इसके लिए एक्साइज विभाग के साथ एक अलग टीम तैयार करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-बंगाल ले जाने से पहले अपराधी को मारने की साजिश, मोकामा स्टेशन पर ट्रेन में फायरिंग, पुलिसकर्मी घायल

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच अच्छी है और वह कानून पर विचार करने के लिए भी तैयार नहीं हैं. ऐसे में यही उपाय है कि पुलिस को अलग कर एक नई टीम तैयार कर उसे ही कानून को पालन करने का अधिकार देना चाहिए.'- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधायक, बीजेपी

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शराबबंदी को लेकर खड़े हो रहे सवाल
वहीं, इससे पहले बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात कही थी और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को बदलने की भी मांग की थी. उससे पहले जदयू विधानमंडल दल की बैठक में भी जदयू के विधायक ने सवाल खड़ा किया था. विपक्ष तो पहले से ही शराबबंदी को पूरी तरह विफल बता रहे हैं. ऐसे में अब बीजेपी के एक और विधायक ने शराबबंदी को लेकर सवाल खड़ा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details