बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में खेलों को नहीं मिल रहा बढ़ावा, उड़ाया जा रहा मजाक', श्रेयसी सिंह का नीतीश सरकार पर हमला

बिहार में खेलों को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना पर निशाना साधते हुए बिहार सरकार को खेलों में सुधार लाने वाली पॉलिसी की चर्चा छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में खेलों का मजाक उड़ाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
श्रेयसी सिंह, विधायक, बीजेपी, जमुई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 8:24 PM IST

श्रेयसी सिंह, विधायक, बीजेपी, जमुई

पटना: बिहार की जमुई विधायक श्रेयसी सिंहने बिहार में खेल की दुर्दशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्टर डेवलप नहीं हो जाता बिहार में खेलों की दिशा और दशा सुधरने वाली नहीं है. श्रेयसी सिंह ने नीतीश कुमार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे खेल सुधरने वाला नहीं है.

'खेल पर बिहार सरकार का फोकस नहीं' : श्रेयसी सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खुद भी खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे में वो खिलाड़ियों की मनोदशा और तकलीफों को स्वत: ही समझ सकते हैं. बिहार में जब तक खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नहीं होगा तब तक यहां के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ सकते.

श्रेयसी सिंह का युवाओं से अपील : बीजेपी विधायक और खिलाड़ी श्रेयसी सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में पार्टी की ओर से मनाने का कार्यक्रम है. युवा संकल्प लें कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेने के लिए वो तैयार रहें.

''केंद्र सरकार की स्कीम से खेल को फायदा मिला है. जो पदकों की संख्या है वो बढ़ी है. हाल ही एशियन गेम्स में भारत ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन अफसोस की बात है कि उसमें बिहार से एक भी एशियन गेम्स में प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा था. यदि वो बिहार से था भी तो वो राष्ट्रीय स्तर पर बिहार से नहीं खेलता है.''-श्रेयसी सिंह, विधायक, बीजेपी, जमुई

मडल लाओ नौकरी पाओ स्कीम पर निशाना: बता दें कि हाल ही में पटना में सीएम नीतीश ने मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत 81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. इसी मामले पर जमुई विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके नीतीश और तेजस्वी की सरकार पर हमला बोला.

ये भी पढ़ें- शूटर श्रेयसी सिंह भाजपा में शामिल, लड़ेंगीं बिहार विधानसभा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details