पटना: बिहार की जमुई विधायक श्रेयसी सिंहने बिहार में खेल की दुर्दशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्टर डेवलप नहीं हो जाता बिहार में खेलों की दिशा और दशा सुधरने वाली नहीं है. श्रेयसी सिंह ने नीतीश कुमार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे खेल सुधरने वाला नहीं है.
'खेल पर बिहार सरकार का फोकस नहीं' : श्रेयसी सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खुद भी खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे में वो खिलाड़ियों की मनोदशा और तकलीफों को स्वत: ही समझ सकते हैं. बिहार में जब तक खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नहीं होगा तब तक यहां के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ सकते.
श्रेयसी सिंह का युवाओं से अपील : बीजेपी विधायक और खिलाड़ी श्रेयसी सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में पार्टी की ओर से मनाने का कार्यक्रम है. युवा संकल्प लें कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेने के लिए वो तैयार रहें.