पटना:बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन आ चुकी है. 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को पहले वैक्सीन लगाया जाना है. वैक्सीन को लेकर राजनीतिक दलों ने सियासत भी शुरू कर दी है. विरोधियों को जवाब देने के लिए भाजपा नेता खुद आगे आ रहे हैं. भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने लोगों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद नहीं होगा साइड इफेक्ट: संजीव चौरसिया - No negative effects of vaccine
जनवरी से देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग की शुरुआत की जा रही है. आम लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा नेता आगे आ रहे हैं. दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि कोरोना इंजेक्शन से कोई साइड इफेक्ट होगा. विधायक ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने को कहा है.
'मैंने ट्रायल वैक्सीन लगवाया और वैक्सीन लगवाने के दौरान मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. वैक्सीन लगवाने के बाद भी मेरे शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखा'- संजीव चौरसिया, भाजपा विधायक
'शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं'
वैक्सीन को लेकर विपक्ष अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. वैक्सीन लगवाने के बाद भी मेरे शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखा है. हमें तो प्रधानमंत्री और वैज्ञानिकों का स्वदेशी वैक्सीन तैयार करने के लिए अभिवादन करना चाहिए. मैं आप लोगों से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह कोरोना वैक्सीन लगवाने से परहेज नहीं करें और वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं.