पटना:अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में बिहार की राजनीति अभी से गरमाई हुई है. पक्ष-विपक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी ने एकबार फिर आरजेडी पर हमला बोला है. बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा है कि महागठबंधन के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया का बयान बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने विपक्ष पर एनडीए में फूट डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में फूट है. बिहार एनडीए में कोई मतभेद नहीं हैं. महागठबंधन को दूसरे दलों पर बयानबाजी करने से पहले अपने दलों को देखना चाहिए. दरार उनमें है.
आरजेडी से मांगा जवाब
संजीव चौरसिया ने कहा है कि महागठबंधन के पास ना तो कोई नेता है और ना ही कोई मुद्दा. इसलिए वह बौखलाए हुए हैं. वैसे भी बिहार की जनता ने उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में पूरी तरह नकारा दिया है. उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि सबसे पहले आरजेडी के नेताओं को जनता के बीच जाकर बताना चाहिए कि आखिर किस मुद्दे पर को सरकार को घेरना चाहते हैं. उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है.
एनडीए की जीत का किया दावा
बीजेपी विधायक ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है. ऐसे में उनके पास कोई स्पष्ट मुद्दा नहीं है. बिहार में एनडीए की सरकार एकजुटता से चल रही है और आगे भी चलेगी.