बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक बोले हमेशा यादगार रहेगा ये मानसून सत्र

बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जब पक्ष-विपक्ष रहेगा तो तू तू मैं मैं होता रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि सदन की यह कार्यवाही हमेशा यादगार रहेगी.

पटना
पटना

By

Published : Aug 3, 2020, 9:52 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा का मानसून सत्र सरकार ने जरूरी कामकाज के साथ ज्ञान भवन में सफलता पूर्वक संचालित किया. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ज्ञान भवन में विपक्षी सदस्यों ने कई मौके पर हंगामा किया. वहीं दूसरे हाफ में आरजेडी के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने पहुंचकर विरोध जताया.

इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा. वहीं सत्ताधारी दल ने मानसून सत्र को यादगार सत्र बताया और कहा कि जहां पक्ष-विपक्ष रहेगा वहां तू तू मैं मैं होगा ही.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ध्यान
कोरोना महामारी के बीच आयोजित 1 दिन का मानसून सत्र हंगामेदार रहा. ऐसे सरकार ने इस एक दिवसीय सत्र में सारे कामकाज निपटा लिए और सभी विधेयक पास करा लिए. वहीं बाढ़ और कोरोना पर डिबेट के दौरान अपना मजबूती से पक्ष भी रखा. लेकिन इस दौरान विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगाता रहा.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सरकार कुछ नहीं कर रही'
आरजेडी विधायक ललित यादव ने कहा कि सरकार कुछ नहीं कर रही है. छोटा सत्र बुलाकर अपना काम निपटा ली. वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव का नाम नंदकिशोर यादव की ओर से लेने पर आरजेडी सदस्य खासे नाराज थे और काफी देर तक विधानसभा अध्यक्ष के सामने विरोध जताते रहे. इस दौरान आरजेडी और बीजेपी नेताओं में तू तू मैं मैं भी हुआ.

ललित यादव, विधायक, आरजेडी

कार्यवाही रहेगा हमेशा यादगार
बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जब पक्ष विपक्ष रहेगा, तो तू तू मैं मैं होता रहेगा. तेजस्वी यादव के सरकार को फेल बताने पर मिथिलेश तिवारी ने कहा कि वह खुद फेल हैं. वहीं मिथिलेश तिवारी ने कहा कि सदन की यह कार्यवाही हमेशा यादगार रहेगा.

मिथिलेश तिवारी, विधायक, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details