बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवानंद तिवारी ने RJD और कांग्रेस दोनों को आईना दिखाया: नितिन नवीन - पटना लेटेस्ट न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को शिकस्त मिलने के बाद दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गया है. वहीं भाजपा नेता ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने राजद और कांग्रेस दोनों को आईना दिखाया है, दोनों दलों में परिवारवाद है.

भाजपा विधायक नितिन नवीन
भाजपा विधायक नितिन नवीन

By

Published : Dec 19, 2020, 6:07 PM IST

पटना:विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद महागठबंधन में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, राजद उपाध्यक्ष के आरोपों पर भाजपा ने परिवारवाद को लेकर महागठबंधन पर तीखा हमला किया है.

राजद और कांग्रेस में परिवारवाद का बोलबाला
वहीं, भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस को आईना दिखाने का काम किया है. शिवानंद तिवारी के बयान पर कांग्रेस पार्टी को आपत्ति दर्ज करानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसका मतलब कहीं न कहीं नेतृत्व को लेकर मौन स्वीकृति है. भाजपा नेता ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने राजद और कांग्रेस दोनों को आईना दिखाया है, दोनों दलों में परिवारवाद है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हार के बाद राजद और कांग्रेस में बढ़ी तल्खी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को शिकस्त मिलने के बाद दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरु हो गया है. राजद नेता कांग्रेस को लेकर हमलावर हैं. राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि राहुल गांधी में नेतृत्व क्षमता का अभाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details