बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना मेयर चुनाव: माला सिन्हा के समर्थन में उतरीं BJP विधायक रश्मि वर्मा - Mayor candidate Mala Sinha

पटना मेयर चुनाव को लेकर प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. इसी बीच मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा (Mayor candidate Mala Sinha) के समर्थन में बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा उतर आई हैं. उन्होंने लोगों से माला सिन्हा को वोट देने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर.

माला सिन्हा के समर्थन में उतरी बीजेपी विधायक
माला सिन्हा के समर्थन में उतरी बीजेपी विधायक

By

Published : Dec 19, 2022, 8:31 AM IST

मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा के समर्थन में उतरी बीजेपी विधायक

पटना:पटना नगर निगम चुनाव (Patna Municipal Corporation Election) में काफी कम समय शेष रह गए हैं. इसी कड़ी में रविवार को पटना के होटल मौर्य में मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा के समर्थन में भाजपा विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) ने प्रेसवार्ता किया और माला सिन्हा को अपना समर्थन दिया. इस मौके पर रश्मि वर्मा ने बताया कि यह उनका व्यक्तिगत समर्थन है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि साफ-सुथरी छवि की कोई पढ़ी-लिखी महिला पटना में मेयर बने और विकास की गति को आगे बढ़ाएं.

ये भी पढ़ें- पटना में मेयर चुनाव: कुसुमलता वर्मा को मिला पेंशनर एसोसिएशन का समर्थन

माला सिन्हा के समर्थन में उतरीं बीजेपी विधायक: भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि वर्तमान में वार्ड 44 की पार्षद रहते हुए माला सिन्हा ने अपने क्षेत्र में साफ-सफाई और ग्रीनरी के लिए काफी काम की हैं. यदि इन्हें एक बड़ा मंच मिलता है, बड़ा जगह मिलता है काम करने के लिए, तो पूरे नगर निगम क्षेत्र में इसे अमल में लाएंगे और पटना ग्रीन बनेगा, क्लीन बनेगा और पटना स्मार्ट बनेगा.

"पटना नगर निगम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. इसे खत्म करना उनका लक्ष्य है. लोगों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जाता और एक सड़क को कभी नाले के काम के लिए, कभी पाइप लाइन के काम के लिए, कभी केबल के काम के लिए बार-बार खोदा जाता है. इससे लोगों को काफी समस्याएं होती हैं. अभी भी पटना नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड में काफी संख्या में ऐसी गलियां हैं. जहां गड्ढे खोदे गए हैं और ठीक नहीं किए गए हैं. जिस वजह से उबर खाबर जमीन पर लोगों को चलने में मुश्किलें होती है. गली-गली में जो सड़कों कि 6 सेंटीमीटर ढलाई होनी चाहिए. वह डेढ़ से 2 सेंटीमीटर ढलाई करके छोड़ दी जाती है. जिससे सड़क जल्द ही टूट जाता है और इसकी ना ही कोई जांच कराई जाती है और भ्रष्टाचार का यह अड्डा बन गया है इसे खत्म करना हमारा लक्ष्य है."- माला सिन्हा, मेयर प्रत्याशी

हर घर तक पहुंचेगा पेयजल: मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हर घर पेयजल उपलब्ध कराना है, लेकिन पटना नगर निगम क्षेत्र में सभी वार्डों में यह काम अधूरे पड़े हुए हैं. कहीं थोड़ा बहुत हुआ भी है, तो पाइप सही ढंग से नहीं डाला गया है. इस वजह से कई जगह से पाइप टूट गए हैं और लोगों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है. ऐसे में साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और हर घर तक यह पहुंचे इसके लिए काम करेंगी.

प्रत्येक वार्ड में बनेगा वेंडिंग जोन: मेयर प्रत्याशी ने कहा कि शहर में ऑटो स्टैंड के स्थाई निर्माण के लिए वह काम करेंगे, ताकि इधर-उधर ऑटो और बस खड़ा ना रहे और सड़क जाम ना हो. पटना में वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन नहीं है और इस वजह से फुटपाथ दुकानदारों को काफी समस्याएं होती हैं ऐसे में उनकी प्राथमिकता है कि लगभग हर वार्ड क्षेत्र में अधिक संख्या में वेंडिंग जोन बनाना, ताकि शहर स्वच्छ रहे और जाम की समस्या से भी दूर रहे.

शौचालय का निर्माण प्राथमिकता: माला सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर शौचालय नहीं है. इससे महिलाओं को काफी समस्या होती है और कहीं है अभी तो वह इतने बदहाल अवस्था में हैं कि यूज करने लायक नहीं है. उनकी प्राथमिकता होगी. प्रमुख चौक-चौराहों पर शौचालय का निर्माण कराना और महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाना.

शहर में कराया जाएगा पौधा रोपन: मेयर प्रत्याशी ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान वो हर एक वार्ड क्षेत्र में गई हैं और सभी जगहों से जाकर वहां के लोगों की समस्याएं जानी और समझी है और इसे दूर करने के लिए वह काम करेंगी. बच्चियों ने उनसे मोहल्ले में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और पिंक टॉयलेट के निर्माण की मांग की है. इसके आधार पर वह इस दिशा में भी काम करेंगे और शहर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराएंगी ताकि शहर का एयर पोलूशन कम हो और लोगों को प्रदूषण से होने वाली समस्या का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details